भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का हुआ ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी बाहर 

दक्षिण अफ्रीका को अपने घर पर ही सीरीज खेलनी है
दक्षिण अफ्रीका को अपने घर पर ही सीरीज खेलनी है

इसी महीने शुरू होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। ऑलराउंडर एनेरी डर्कसन और विकेटकीपर टेबोगो माचेके के रूप में स्क्वाड में दो अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हुई हैं। वहीं कप्तानी की जिम्मेदारी सूने लूस ही संभालेंगी। इस त्रिकोणीय सीरीज में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के अलावा, भारत और वेस्टइंडीज की टीम भी शामिल है। पिछले साल जुलाई में कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद, दक्षिण अफ्रीकी टीम का यह पहला अंतरराष्ट्रीय असाइनमेंट है।

Ad

अनुभवी डेन वैन निकर्क स्क्वाड का हिस्सा बनने से चूक गई हैं। वह जरूरी फिटनेस संबंधी मापदंडों पर खरी नहीं उतर पाईं, इसी वजह से उनका चयन नहीं किया गया है। अनुभवी विकेटकीपर ट्रिशा चेट्टी भी बाहर हैं क्योंकि वह पीठ की चोट से उबर रही हैं।

चयनकर्ताओं के सीएसए संयोजक क्लिंटन डू प्रीज़ ने निकर्क को लेकर कहा,

डेन ने बहुत अच्छी प्रगति की है और यह सही दिशा में एक कदम है। दुर्भाग्य से, वह न्यूनतम राष्ट्रीय मानकों को पूरा नहीं करती थी और इसलिए चयन के लिए अयोग्य हैं और हम उसकी फिटनेस पर काम करना जारी रखेंगे क्योंकि हम वर्ल्ड कप के लिए उनका आंकलन त्रिकोणीय श्रृंखला के माध्यम से जारी रखेंगे।

त्रिकोणीय सीरीज 19 जनवरी से शुरू होगी और पहला मैच दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच होगा। तीनों टीमें दो फरवरी को फाइनल से पहले दो बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी, जिसमें सभी मैच ईस्ट लंदन के बफेलो पार्क में खेले जाएंगे।

त्रिकोणीय सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड

सूने लूस (कप्तान), क्लो ट्रायन (उप-कप्तान), एनेके बॉश, तज़मीन ब्रिट्स, नडीन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसेन, लारा गुडऑल, शबनिम इस्माइल, सिनालो जाफ्ता, मारिजाने कैप, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, टेबोगो माचेके, नोनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, डेल्मी टकर, लॉरा वोल्वार्ट।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications