इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज (ENG -W vs SA -W) के लिए दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के 16 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा हो गई है। साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) के लिए भी स्क्वाड का चयन हुआ है और इंग्लैंड के लिए चुने गए 16 में से 15 खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह मिली है। नियमित कप्तान डेन वैन नीकेर्क अभी तक रिकवर नहीं हो पाई हैं और वह फिर एक अहम टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उनकी गैरमौजूदगी में सुने लूस ही टीम की कमान संभालेंगी।
जनवरी में नीकेर्क अपने नए घर में फिसल कर गिर गईं थी और उनका एंकल टूट गया था। इस वजह से वह 2022 वनडे वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाईं थी। मई में उन्होंने ट्रेनिंग के लिए वापसी के लिए अभी तक पूरी फिटनेस नहीं हासिल कर पाईं हैं।
टेस्ट और वनडे से संन्यास लेने वालीं मिगनन डू प्री की भी वापसी हुई है। उन्हें दोनों टीमों में शामिल किया गया है। इससे पहले आयरलैंड दौरे पर उन्हें शामिल नहीं किया गया था।
मारिजाने कैप, सिनालो जाफ्ता और मसाबाता क्लास अन्य खिलाड़ी हैं जो मौजूदा टीम में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थीं, इसके अलावा डेलमी टकर को कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए जगह नहीं मिली है। हालांकि, वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 स्क्वाड का हिस्सा हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड
सुने लूस (कप्तान), क्लो ट्रायोन, एनेके बॉश, ट्रिशा चेट्टी, नादिन डी क्लर्क, मिगनन डू प्री, लारा गुडऑल, शबनिम इस्माइल, सिनालो जाफ्ता, मारीजने कैप, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, नोनकुलुलेको मलाबा, तुमी सेखुखुन, डेलमी टकर, लॉरा वोल्वार्ट।
कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड
सुने लूस (कप्तान), क्लो ट्रायोन, एनेके बॉश, ट्रिशा चेट्टी, नादिन डी क्लर्क, मिगनन डू प्री, लारा गुडऑल, शबनिम इस्माइल, सिनालो जाफ्ता, मारीजने कैप, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, नोनकुलुलेको मलाबा, तुमी सेखुखुन, लॉरा वोल्वार्ट।