आईसीसी महिला विश्वकप में भारतीय टीम को टूर्नामेंट की पहली हार दक्षिण अफ्रीका के हाथों झलनी पड़ी। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 274 रन बनाए, जवाब में मिताली राज वाली टीम इंडिया 46 ओवर खेलकर 158 रनों पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका की डी वैन नाइकार्क को 57 रन बनाने के बाद 4 विकेट झटककर ऑलराउंड खेल दिखाने के लिए मैच की श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित की गई। इससे पहले भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और टीम को इसका खामियाजा हार के रूप में भुगतना पड़ा। हालांकि दक्षिण अफ़्रीकी ओपनर लौरा वोलवार्ट (1) को शिखा पाण्डे ने दूसरे ही ओवर में बोल्ड कर चलता किया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरे विकेट की साझेदारी में लिजेल ली और चैटी ने मिलकर 91 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूत स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया। दूसरे विकेट के रूप में चैटी (24) को झूलन गोस्वामी ने एकता बिष्ट की गेंद पर लपकते हुए इस साझेदारी को तोड़ दिया। इसके बाद लिजेल ली ने अर्धशतक भी पूरा कर लिया और क्रीज पर जमी रहीं। उन्होंने एम डू प्रीज के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े। इसके बाद शतक के करीब जाकर ली 92 के निजी स्कोर पर हरमनप्रीत कौर की गेंद पर पगबाधा हुई। डू प्रीज को 22 रन के निजी स्कोर पर पूनम यादव की गेंद पर वर्मा ने स्टम्पिंग किया। इस समय कुल स्कोर 160 रन था। मैरिजाने कैप हरमनप्रीत कौर का अगला शिकार बनी, उन्होंने 30 गेंदों में 29 रन बनाए। डी वैन नाइकार्क (57) ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के बल्लेबाजों के साथ मिलकर स्कोर को 9 विकेट पर 274 रन तक पहुंचा दिया। उन्हें पांडे की गेंद पर मंधाना ने लपका। निचले क्रम से ट्रिओन ने 24 रनों की अहम पारी खेली। भारत की तरफ से शिखा पांडे ने 40 रन देकर तीन विकेट लिये। एकता बिष्ट और हरमनप्रीत कौर ने 2-2 विकेट आपस में बांटे। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय महिलाएं असहज नजर आईं और स्मृति मंधाना (4) रन के निजी स्कोर पर कैप की गेंद पर इस्माइल को कैच थमाकर चलती बनीं। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने पूनम राउत (22) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े। राउत को खाका ने बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दे दिया। इसके बाद नाइकार्क ने मिताली राज और हरमनप्रीत कौर को शून्य के निजी स्कोर पर लगातार गेंदों पर आउट कर पवेलियन भेज दिया। कुछ देर बाद वेदा कृष्णामूर्ति को खाका ने 3 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। भारत का स्कोर 5 विकेट पर 53 रन होने के बाद दीप्ति शर्मा ने एक छोर सम्भालने की भरपूर कोशिश की लेकिन यह नाकाफी रहा। दीप्ति 60 रन बनाकर नाइकार्क की गेंद पर डेनियल्स को कैच थमाकर चलती बनीं। निचले क्रम में झूलन गोस्वामी ने 79 गेंदों में नाबाद 43 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली लेकिन टीम की हार बचाने के लिए यह प्रयास काम नहीं आया और पूरी टीम 46 ओवर खेलकर 158 रनों पर आउट हो गई। नाइकार्क ने 22 रन देकर 4 और खाका ने 33 पर दो विकेट झटके। भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका जरुर लगा है लेकिन अभी उनके 5 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं। नाइकार्क को ऑलराउंड खेल के लिए मैच के श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। संक्षिप्त स्कोर दक्षिण अफ्रीका महिला टीम: 274/10 (ली 92, शिखा पांडे 40/3) भारतीय महिला टीम: 158/10 (दीप्ति शर्मा 60, नाइकार्क 22/4)