दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी ने क्लब मैच में बनाए 490 रन

wwww

क्रिकेट के मैदान पर हर दिन कोई न कोई कीर्तिमान बनता है। इसी तरह दक्षिण अफ्रीका के एक क्लब मैच में शेन डैडस्वेल नामक 20 वर्षीय खिलाड़ी ने 151 गेंदों का सामना करते हुए 490 रन बना दिए। यह बल्लेबाज नॉर्थ-वेस्ट यूनिवर्सिटी की तरफ से खेल रहा था। पोच ड्रॉप क्रिकेट क्लब के सामने पोचेफस्ट्रूम में खेलते हुए डैडस्वेल ने अपनी इस मैराथन पारी के दौरान 20वां जन्मदिन भी मना लिया। इस दौरान उन्होंने 27 चौके और 57 छक्के जड़े। हालाँकि डैडस्वेल 500 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाए लेकिन 50 ओवर के मैच में इस पारी को भी कम नहीं माना जा सकता है। इस शानदार पारी के बाद भी इसे रिकॉर्ड बुक में जगह नहीं मिल पाई है क्योंकि मैच को लिस्ट 'A' श्रेणी का दर्जा नहीं मिला हुआ था। सामान्यतः आईसीसी यह दर्जा घरेलू टूर्नामेंटों को देती है, जिसे सम्बंधित देश के क्रिकेट बोर्ड ने आयोजित कराया हो। डैडस्वेल की इस मैराथन पारी के बाद 50 ओवर में टीम का कुल स्कोर 3 विकेट पर 677 रन पहुँच गया। रुआन हासब्रोएक नामक अन्य खिलाड़ी ने भी 52 गेंदों पर 104 रन बनाए। नॉर्थ-वेस्ट यूनिवर्सिटी के कुल स्कोर में अधिकतर रन चौके और छक्कों से ही बने, इसमें 48 चौके और 63 छक्के शामिल रहे। इसके बाद उन्होंने मैच को 387 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। शेन डैडस्वेल ने विपक्षी गेंदबाजों को बौना साबित करते हुए विकेट के चारों तरफ शानदार शॉट्स जड़े। दिल्ली के मोहित अहलावत ने भी पिछले महीनों 72 गेंदों पर 300 रनों की एक पारी लोकल टूर्नामेंट के मैच में खेली थी। इसके अलावा एक स्कूल मैच में मुंबई के प्रणव धनावडे ने 1009 रनों की बड़ी पारी खेली थी। आने वाले दिनों में ये सब अपने देश की तरफ से भी खेल सकते हैं।

Edited by Staff Editor