हम ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराना चाहते हैं : फाफ डू प्लेसी

होबार्ट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 80 रनों से हराने के बाद दक्षिण अफ़्रीकी कार्यवाहक कप्तान फाफ डू प्लेसी ने खुलासा करते हुए कहा है कि टेस्ट सीरीज में उनका लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराने का है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में 177 रनों से पराजित किया था। उसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच भी जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया है। इसके अलावा सीरीज का अभी एक टेस्ट मैच और खेला जाना बाकी है। दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान फाफ डू प्लेसी ने एक प्रेसवार्ता में कहा " हम जानते हैं कि यह कितना कठिन था, हमने टीवी पर देखा है कि कितने सालों बाद आज दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इतना अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारी टीम के युवा खिलाड़ी यहाँ आए और ऑस्ट्रेलिया को उन्ही के घर में परास्त कर दिया। यह हमारे लिए बहुत ख़ास लम्हा है, हम इन लम्हों को आगे बहुत याद करेंगे, हम यहाँ ऐसा ही करने आए हैं और हम इन यादगार लम्हों को साथ में साझा करना चाहते है" "हमारी टीम बिलकुल असाधारण है, हमें कुछ ऐसा नज़र नहीं आता जहाँ हमने कोई गलती की हो, हमने अपने प्रदर्शन को लाजवाब रखा है, हमारी टीम के सभी साथी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं" : फाफ डू प्लेसी इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी घरेलू पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से क्लीन स्वीप किया था। उस सीरीज में भी दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ही थे। फाफ डू प्लेसी ने कहा "हम यहाँ काफी आत्मविश्वास के साथ आए हैं, हम और भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं" "हमारा मिशन ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराना है, हम ऐसा करने के लिए बेकरार हैं, यह करना आसन नहीं है लेकिन हम सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 के अंतर से पराजित करना चाहेंगे" : फाफ डू प्लेसी सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 24 नवम्बर से एडिलेड में खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor