ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में हराने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम अब सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है। पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों से हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका के हौसले काफी बुलंद हैं। यह तीसरा मौका है जब दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराया है। दक्षिण अफ्रीका ने पर्थ में खेले अपने आखिरी चार टेस्ट मैचों में से तीन जीते हैं जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। यह सभी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेले गए हैं। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया अपने घर में किसी भी टेस्ट सीरीज के पहले मैच को 28 सालों बाद हारा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने प्रेसवार्ता में कहा "यह मेरे जीवन के सबसे सुनहरे पलों में से एक है, खासकर मेरे क्रिकेट करियर में। पर्थ टेस्ट के पहले दिन पिछड़ने के बाद हमने मैच में ज़बरदस्त वापसी की, ऐसा मैच मैंने अपनी ज़िन्दगी में पहली बार देखा है, जिसका मैं हिस्सा बना हूँ" "मैच को जीतना 99% नामुमकिन है, खासकर तब जब टीम के तीन तेज़ गेंदबाजों में से एक मुख्य गेंदबाज़ चोटिल हो जाए और और फिर खेल न पाए। यह हमारे लिए काफी चुनौती भरा था। लेकिन पार्ट टाइम गेंदबाजों ने विपक्षी टीम के विकेट चटकाए। बेशक यह हमारे लिए काफी कठिन था" : फाफ डू प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान ने कहा "जब हमारे तेज़ गेंदबाज़ स्टेन के चोट लगी, तब मैं काफी मायूस हो गया था और सोच रहा था कि यह मैच हमारे लिए आसान नहीं होने वाला है। लेकिन बाकी गेंदबाजों ने बेहतरीन काम किया और मैच को अपनी तरफ खींच लिया" फाफ डू प्लेसिस ने अपनी जीत का श्रेय तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा को दिया उन्होंने कहा "मुझे रबाडा पर काफी गर्व है, मैं उनकी काफी इज्ज़त करता हूँ। वह एक चैंपियन गेंदबाज़ हैं" आपको बतादें कि दक्षिण अफ्रीका सीरीज के पहले टेस्ट को जीतने के बाद सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 12 नवम्बर से होबार्ट में खेला जाएगा। जबकि तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 24 नवम्बर से एडिलेड में खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच डे-नाईट का होगा।