डेल स्टेन काफी समय तक रहंगे क्रिकेट से दूर, नहीं खेल पाएंगे आईपीएल

दक्षिण अफ्रीका के तूफानी गेंदबाज़ डेल स्टेन आगामी साल यानि 2017 में खेले जाने वाले क्रिकेट के लिए अपना ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं। बताते चलें कि इस साल नवम्बर में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान डेल स्टेन के कंधे में फ्रेक्चर हो गया था। जिसके बाद से वह अभी तक क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं। अभी यह कहा जाना जल्दबाजी होगी कि वह कब फिट होंगे। इस को देखते हुए यह अंदाजा भी लगाया जा रहा है कि वह आगामी क्रिकेट से काफी समय तक दूर रहेंगे जहां वह आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में भी नहीं खेल पाएंगे। एक पत्रकार वार्ता में दक्षिण अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ ने कहा "शुरूआती दो-तीन महीने काफी दुख के साथ गुजरेंगे, लेकिन उसके बाद फरवरी के आखिर में मैं थोड़ी गेंदबाजी का अभ्यास करूंगा, जिसको मैं हलके हाथों से ही डालने की कोशिश करूंगा, इसके साथ ही में स्वीमिंग भी करूंगा, जिससे मैं जल्द-से-जल्द फिट हो सकूं और दोबारा क्रिकेट मैदान पर वापसी कर सकूं" "यह मेरे लिए बहुत अच्छा है, मुझे आजतक अपने क्रिकेट करियर में इतना बड़ा ब्रेक कभी नहीं मिल सका, मेरे पास अभी काफी महीने शेष हैं, अगले सत्र में वापसी करना मेरे लिए शानदार रहेगा, जो अगली साल जून से शुरू होगा, जिसमे मैं कड़ा अभ्यास करके वापसी कर सकता हूँ, मैं इस वक़्त मजबूत और अच्छी स्थिति मैं हूं": डेल स्टेन इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी आक्रमण की 'स्टेन गन', डेल स्टेन ने कहा "हमने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के बलबूते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को समेटा था जिसकी बदौलत हम उनके खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हो सके" "मेरे हिसाब से हमने अपने मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सहारे ही ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर हराया है, मैं इस जीत का श्रेय अपनी टीम के गेंदबाजों को देना चाहूंगा": डेल स्टेन आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका अब श्रीलंकाई टीम की मेजबानी करेगा। उसके बाद उसको न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का दौरा करना है। इसके साथ ही दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ियों को भारतीय दौरे पर आईपीएल भी खेलने आना है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी चैंपियंस ट्राफी भी खेलनी है।