2018 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में रोज बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच कई चीजें सुर्खियां भी बटोर रही हैं। ताजा मामला है वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मैच का जहां पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जिवेशन पिल्लै को गेंद उठाकर फेंकने की वजह से आउट दे दिया गया। जबकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि गेंद रुक चुकी थी तभी उन्होंने गेंद को उठाया। दक्षिण अफ्रीकी पारी के 16वें ओवर में सलामी बल्लेबाज जिवेशन पिल्लै बल्लेबाजी कर रहे थे। वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेरियन होएट ने उनको एक गेंद डाली जो कि उनके बल्ले का किनारा लेकर वहीं पर रह गई। गेंद बल्ले से लगकर वहीं पर गिर गई और धीरे-धीरे स्टंप की तरफ जाने लगी। इसी बीच पिल्लै ने अपने पैरों से गेंद को स्टंप पर जाने से रोकने की भी कोशिश की लेकिन गेंद खुद ही रुक गई। इसके बाद उन्होंने गेंद को उठाकर विकेटकीपर इमानुएल स्टीवर्ट की तरफ फेंक दिया। स्टीवर्ट टीम के कप्तान भी हैं और गेंद पकड़ते ही उन्होंने मैदान में बाधा उत्पन्न करने की अपील की। अपील के बाद मैदान पर मौजूद अंपायर ने थर्ड अंपायर की तरफ इशारा कर दिया और उन्होंने रीप्ले देखने के बाद बल्लेबाज को आउट करार दिया। लेकिन रीप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद अपने आप रुक चुकी थी और बल्लेबाज ने उसमें किसी तरह की बाधा नहीं पहुंचाई थी। इस तरह से आउट दिए जाने के बाद क्रिकेट जगत की काफी प्रतिक्रियाएं सामने आईं। आईसीसी ने भी इसको लेकर ट्वीट किया है। (जिस तरह से पिल्लै को आउट दिया गया वो काफी अजीब है )
MUST WATCH ?
One of the most bizarre dismissals you will ever see as Pillay is given out for obstruction. ▶️ https://t.co/zoapdDHrkj#U19CWC #WIvSA pic.twitter.com/X6f7XIuQ4S — ICC (@ICC) January 17, 2018
(अंडर-19 विश्व कप में इस तरह की चीजें नियंत्रण से बाहर हो रही हैं। खेल भावना एकदम खत्म हो चुकी है। )
Sadly out.. 37.4 But this this is now getting out of control in U19. Where is the “spirit of the game” code gone? https://t.co/WfNpqmyV17
— Dean Jones (@ProfDeano) January 17, 2018
Here is the incident of 'obstructing the field' that resulted in SAF batter Pillay given OUT #U19CWC pic.twitter.com/wK7vSSCNfi
— Gav Joshi (@Gampa_cricket) January 17, 2018