दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी का होबार्ट टेस्ट बॉल टेंपरिंग मामला एक नया मोड़ ले चुका है। ताजा घटना यह है कि तीसरा और अंतिम टेस्ट खेलने एडिलेड पहुंची दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान के सुरक्षा गार्ड ने ऑस्ट्रेलिया के एक पत्रकार के साथ बदसलूकी की। घटना तब घटी जब मेहमान टीम एयरपोर्ट से बाहर आ रही थी और वहां एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने डू प्लेसी से बॉल टेंपरिंग मामले पर सवाल किया। डू प्लेसी के बॉडी गार्ड द्वारा ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को धक्का मारने का वीडियो यहाँ देखें दक्षिण अफ्रीका के सुरक्षाकर्मी जुनैद वादी ने एक टीवी पत्रकार को हिंसात्मक रूप से धक्का दिया। यह पत्रकार फाफ डू प्लेसी से बॉल टेंपरिंग मामले पर साक्षात्कार करना चाह रहा था। बताया जा रहा है कि इस पत्रकार का नाम विल क्रोच है जो चैनल नाइन के लिए काम करते हैं। मेहमान टीम के बॉडी गार्ड ने इस पत्रकार के हाथ से माइक छीनकर खुद के शरीर से जोरदार धक्का मारते हुए साइड कर दिया और प्लेसी के पास नहीं आने दिया। ऑस्ट्रेलिया के कई अखबारों के अनुसार यह पहला मामला नहीं है जब सुरक्षाकर्मी जुनैद ने ऐसा बर्ताव किया है, इससे पहले भी इस चैनल के एक अन्य पत्रकार के साथ ऐसा बर्ताव कुछ दिनों पहले हुआ था, जब बॉल टेंपरिंग मामले पर डू प्लेसी से सवाल किए गए। उस पत्रकार का नाम कोरे नोरिस है। इस घटना के बाद दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हाशिम अमला ने अपने सुरक्षा गार्ड का बचाव करते हुए उसके समर्थन में एक ट्वीट किया। अमला ने कहा कि पत्रकार को कुछ सभ्य तरीके से पेश आना चाहिए था।
गौरतलब है कि फाफ डू प्लेसी पर होबार्ट टेस्ट में बॉल टेंपरिंग के आरोप लगे हैं और आईसीसी ने उन पर लेवल 2 के उल्लंघन का चार्ज लगाया है। इसकी सुनवाई होना अभी बाकी है। प्लेसी खुद को दोषी न मानते हुए आरोपों के विरुद्ध कानूनी दांव-पेच अपनाने पर विचार कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका को समय पर लीगल लॉयर नहीं मिल पाने की वजह से सुनवाई में देरी होने की संभावना है तथा 24 नवंबर से एडिलेड में तीसरा टेस्ट मैच भी शुरू होना है।