मशहूर सांख्यिक मोहनलाल मेनन ने एक अध्ययन में बताया कि 14 फरवरी 2018 तक कुल 4064 पुरुषों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला और साउथ अफ्रीका महिला टीम की बल्लेबाज़ क्लोई ट्रिओन विश्व की एक मात्र खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने 457 . 14 का स्ट्राइक रेट हासिल किया था | भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच वनडे और टी -20 शृंखला हो रही है | भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन प्रशंसनीय है, वन डे सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2 -1 से मात देने के बाद टी -20 के पहले मैच में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया था | इस मैच में मिताली राज ने 54 रनों की शानदार पारी खेली जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब भी मिला | साउथ अफ्रीका की 24 वर्षीय खिलाड़ी क्लोई ट्रिओन की पारी ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था | उन्होंने मात्र 7 गेंदों में 32 रन बनाये | इस धुआँधार पारी के कारण वह विश्व की एक मात्र खिलाडी बन गयी जिसने 457. 14 का स्ट्राइक रन हासिल किया | इस छोटी सी पारी में उन्होंने चार छक्के और दो चौके लगाए थे | पुरुष क्रिकेट की बात करें तो अभी तक किसी भी खिलाड़ी ने ऐसा स्ट्राइक रेट हासिल नहीं किया | 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ड्वेन स्मिथ ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टी -20 मैच में 7 गेंदों में 29 रन बनाये थे जिससे उनका स्ट्राइक रेट 414. 28 हो गया था जो अभी तक का सर्वोच्च स्ट्राइक रेट था। लेकिन क्लोई ने अपनी तूफानी पारी से पुरुषों को पीछे छोड़ते हुए यह पारी खेली | स्मिथ ने इस पारी में चार छक्के और एक चौका लगाया था |
मोहनदास के अनुसार 14 फरवरी तक 4064 पुरुषों अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला हो और क्लोई ट्रिओन की इस पारी स्ट्राइक रेट के नज़रिये से सबसे बड़ी पारी है |इस सांख्यिकी के लिए मोहनदास में उन खिलाड़ियों को ही लिया जिन्होंने 25 रनों से ज्यादा रन की पारी खेली हो | क्लोई ट्रिओन की इस ऐतिहासिक पारी ने अभी तक के सारे स्ट्राइक रेट के रिकॉर्ड तोड़ दिए है |