SAvIND: दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने तीसरे टी20 में भारतीय टीम को 5 विकेट से हराया

जोहान्सबर्ग में 5 टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में दक्षिण अफ़्रीकी महिला टीम ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 17।5 ओवर में 133 रन बनाकर आउट हो गई। हरमनप्रीत कौर ने सबसे अधिक 48 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की महिलाओं ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 134 रन बनाकर मैच जीत लिया। शबनिम इस्माइल को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जबरदस्त फॉर्म में चल रही मिताली राज (0) पहले ही ओवर में कैप की गेंद पर विकेट के पीछे लपकी गईं। स्मृति मंधाना विकेटों के चारों ओर कुछ अच्छे शॉट्स लगा रही थी लेकिन 24 गेंदों पर 37 रन बनाने के बाद उन्हें वैन निकर्क ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद हरमनप्रीत कौर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने 30 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए और इस्माइल की गेंद पर आउट हुईं। वेदा कृष्णमूर्ति ने 23 रनों का योगदान दिया लेकिन एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और भारत का अनुमानित स्कोर भी नहीं बन पाया। पूरी टीम अठारहवें ओवर तक 133 रन पर आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए शबनिम इस्माइल ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 30 रन देकर पांच विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने लिजल ली (5) का विकेट खो दिया। उस समय कुल स्कोर 12 रन था। वहां से दक्षिण अफ्रीका की कप्तान वैन निकर्क ने कुछ अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया लेकिन 26 रन के निजी स्कोर पर उन्हें गायकवाड़ ने चलता किया। सुने लुज ने 34 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेल जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा। इसके बाद प्रीज ने 20 और ट्रायन ने 34 रनों की पारियां खेल दक्षिण अफ्रीका की जीत सुनिश्चित कर दी और उन्होंने 19 ओवर में 5 विकेट पर 134 रन बनाकर मैच जीत लिया। सीरीज में भारत अभी 2-1 से आगे है। संक्षिप्त स्कोर भारतीय महिला टीम: 133/10 (हरमनप्रीत 48, इस्माइल 30/2) दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम 134/5 (लुज 41, वास्त्राकर 21/2)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications