दक्षिण अफ्रीका के अलावा शायद ही दुनिया की कोई ऐसी क्रिकेट टीम हो जिसके बारे में इतने ज्यादा राय रखी जाती रही है । दक्षिण अफ्रीका की टीम में कभी टैलेंट की कमी नहीं रही है, एक से बढ़कर एक खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका की टीम में रहे हैं, लेकिन फिर भी प्रोटीज टीम को क्रिकेट जगत में वो हासिल नहीं हुआ, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है । राजनीतिक वजहों से रंगभेदी नीति के कारण 70 के दशक में अफ्रीका में क्रिकेट पर गहरा प्रभाव पड़ा । साल 1970 में आईसीसी ने उन टीमों पर बैन लगाने का फैसला किया, जो टीमें अपनी टीम में सिर्फ गोरे खिलाड़ियों को शामिल करती थीं और केवल व्हाइट टीम के खिलाफ ही मैच खेलती थीं । 1991 में दक्षिण अफ्रीका में फिर से क्रिकेट की वापसी हुई । तब से लेकर अब तक प्रोटीज टीम का सफर धूप-छांव भरा रहा है, लेकिन ICC का कोई बड़ा इवेंट अभी तक दक्षिण अफ्रीका नहीं जीत पाया है । दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट की वापसी हुए 25 साल हो गए हैं । इस दौरान कई दिग्गज खिलाड़ी सामने आए । आइए आपको बताते हैं 1991 से अब तक दक्षिण अफ्रीका के बेस्ट 11 खिलाड़ियों के बारे में : नोट- ये टीम किसी विशेष फॉर्मेट को ध्यान में रखकर नहीं बनाई गई है, बल्कि इसमें सिर्फ 1991 से अब तक के बेस्ट दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है ।
ग्रीम स्मिथ (कप्तान)- शायद ही ग्रीम स्मिथ जैसा कोई बांये हाथ का इतना शानदार बल्लेबाज रहा हो । उनका संतुलन गजब का था । 2000 में वो दक्षिण अफ्रीकी टीम के केवल सलामी बल्लेबाज थे । दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट में वापसी के बाद वो अफ्रीकी क्रिकेट के बड़े चेहरे थे, हालांकि मैच फिक्सिंग प्रकरण के बाद उनके करियर में थोड़ा ठहराव आया, लेकिन उसके बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी की । महज 22 साल की उम्र में ही उन्हें दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी का मौका मिला । इस मौके का स्मिथ ने पूरा लाभ उठाया और अपनी लीडरशिप से दक्षिण अफ्रीका को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नबंर वन टीम बनाया । एक बल्लेबाज के तौर पर भी स्मिथ काफी सफल रहे । टेस्ट हो या वनडे हर फॉर्मेट में स्मिथ ने लाजवाब बल्लेबाजी की । पावरप्ले के दौरान उनमें गैप ढूंढने और गेदबाज के पेस का यूज करके बाउंड्री लगाने की गजब की क्षमता थी ।