मखाया नतिनी बहुत ही मेहनती तेज गेंदबाज थे । यहां तक कि बिना अपने तेजी में कमी लाए वो पूरे दिन गेंदबाजी कर सकते थे । अपने 13 साल के करियर में नतिनी ने प्रोटियाज टीम को कई मैच जितवाए । वो दक्षिण अफ्रीका के पहले ब्लैक क्रिकेटर थे । नतिनी ने केप प्रोविंस के एक छोटे से गांव से निकलकर दक्षिण अफ्रीका के नेशनल क्रिकेट टीम तक का सफर तय किया । उनका ये सफर उनकी उपलब्धियों में चार चांद लगा देता है । हालांकि उनकी तुलना एलन डोनाल्ड से तो नहीं की जा सकती है, लेकिन नतिनी हमेशा सही जगह पर गेंद डालते थे । इसी वजह से कई बार उन्होंने बल्लेबाजों को अपने चंगुल में फंसाया ।
Edited by Staff Editor