अमला के पास अब भी रन बनाने की गजब की क्षमता है । 2004 में डेब्यू के साथ ही जिस तरह से उन्होंने अब तक प्रदर्शन किया है वो काफी समय तक अफ्रीकी क्रिकेट जगत में याद रखा जाएगा । प्रोटीज के लिए टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले हाशिम अमला पहले बल्लेबाज हैं । अमला की तकनीक काफी अच्छी है और फॉर्मेट चाहे कोई भी हो उनके पास हर तरह के शॉट हैं । उनकी रनों की भूख यहीं कम नहीं होती, अमला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं । वहीं टेस्ट में भी उनकी बल्लेबाजी का कोई तोड़ नहीं । अपनी विशाल पारियों से अमला ने कई बार अफ्रीकी टीम को संकट से बाहर निकाला है । अमला का स्वभाव भी काफी शांत है, अमला काफी शांत तरीके से रन बनाते हैं, यही वजह है कि वो टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं ।
Edited by Staff Editor