दक्षिण अफ्रीकी टीम में कैलिस के योगदान को केवल आंकड़ों से नहीं बयां किया जा सकता है । जैक कैलिस ना केवल अफ्रीका बल्कि विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं । यही वजह है कि उन्हें ऑल टाइम महान खिलाड़ियों की सूची में भी जगह मिली है । मजबूत तकनीक, अलग तरह के टेंपरामेंट के साथ कैलिस ने करीब 2 दशकों तक प्रोटियाज टीम की बल्लेबाजी की अगुवाई की । वहीं अपनी गेंदबाजी से भी उन्होंने दुनिया में अपना लोहा मनवाया । बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा कैलिस स्लिप के बहुत अच्छे फील्डर थे । कुल मिलाकर सर गारफील्ड सोबर्स के बाद कैलिस ही एक परिपूर्ण क्रिकेटर थे ।
Edited by Staff Editor