एबी डीविलियर्स इस समय दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं । डीविलियर्स वर्ल्ड क्रिकेट को एक गिफ्ट हैं । मैदान पर अपने अलग-अलग तरह के शॉट से दर्शकों को रोमांचित कर देते हैं । छोटे फॉर्मेट में जहां वो तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं तो वहीं टेस्ट मैचों में बिल्कुल अलग तरह की बल्लेबाजी करते हैं । उनकी कवर ड्राइव तो देखने ही लायक होती है, वहीं उनका फाइन लेग का शॉट भी लाजवाब होता है । अपनी टीम के लिए डीविलियर्स हर तरह का योगदान देते हैं । मैदान के हर कोने में उनकी फील्डिंग का कोई जवाब नहीं है, वहीं टीम के लिए उन्होंने काफी समय तक विकेटकीपिंग भी की है । एक कप्तान के तौर पर वो अपनी टीम को हर एक खिलाड़ी का पूरा ध्यान रखते हैं । डीविलियर्स के पास सब कुछ है, सिवाय एक आईसीसी ट्रॉफी को छोड़कर ।