दुनिया का शायद ही कोई ऐसा क्रिकेटर होगा जिसने बिना बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई हो । लेकिन जोंटी रोड्स पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सिर्फ और सिर्फ अपनी फील्डिंग के दम पर क्रिकेट जगत में एक नया मुकाम हासिल किया । जोंटी रोड्स बेहतरीन एथलीट थे और अपने ज्यादातर अपनी पंसदीदा पोजिशन बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े होते थे । उस समय बल्लेबाज को ये पता होता था कि अगर उसके बल्ले से लगकर शॉट जोंटी की दिशा में गई तो उसका बच निकलना मुश्किल है । हालांकि इन सबके बीच हम उनकी बैटिंग को एकदम से भी कम करके नहीं आंक सकते । जोंटी उस समय भी बिल्कुल टी-20 की तरह बल्लेबाजी करते थे ।
Edited by Staff Editor