बात अगर दक्षिण अफ्रीका की ऑल टाइम बेस्ट इलेवन की करें तो मार्क बाउचर को कौन भूल सकता है । अगर आंख में चोट के कारण उनका करियर खत्म नहीं हुआ होता तो शायद क्रिकेट इतिहास में 1000 से भी ज्यादा शिकार करने वाले वो पहले विकेटकीपर होते । 2012 में संन्यास लेने से पहले बाउचर ने स्टंप के पीछे 998 शिकार किए थे । अपने 15 सालों के करियर में बाउचर विश्व के बेहतरीन विकेटकीपरों में से एक रहे हैं । विकेटकीपिंग के साथ बाउचर बल्लेबाजी भी काफी खतरनाक करते थे, टीम की जरुरत के हिसाब से वो बहुत जल्द ही अपना गियर चेंज कर लेते थे । इसकी एक बानगी तब देखने को मिली जब जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में उन्होंने मात्र 44 गेंदों पर शतक जड़ दिया । तब ये वनडे इतिहास का सबसे तेज शतक था । 2006 में वांडरर्स के उस ऐतिहासिक मैच में जब दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के 434 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की, उस समय क्रीज पर बाउचर ही थे, जिन्होंने अपने नर्व पर काबू रखते हुए प्रोटीज को ऐतिहासिक जीत दिलाई ।