मॉर्वल कॉमिक में हेवैके के रोल के लिए पोलॉक बिल्कुल फिट बैठते हैं । क्योंकि गेंद के साथ उनकी पिंन प्वॉइंट एक्यूरेसी एकदम लाजवाब थी जो एकदम सुपरहीरोज के धनुष-तीर की तरह होती थी । पोलॉक की गेंद में पेस बिल्कुल नहीं होती थी, लेकिन मूवमेंट काफी ज्यादा होती थी । और इसी लेंथ पर शानदार गेंदबाजी करके उन्होंने अन्य तेज गेंदबाजी के साथ खुद को खड़ा किया। उनकी बैटिंग करने की स्टाइल भी औरों से जुदा थी । पोलॉक लॉन्ग हैंडिल का प्रयोग करते थे ।हालांकि जिस तरह के वो बल्लेबाज थे, इससे ज्यादा रन वो बना सकते थे, जितना उन्होंने बनाया है । हेंसी क्रोनिए के बाद जब पोलॉक टीम के कप्तान बने तो उनके लिए वो दौर ठीक नहीं रहा, लेकिन फिर भी टीम में उनको काफी सम्मान दिया जाता था । युवा तेज गेंदबाजों के लिए वो बेहतरीन मेंटर थे ।