डेल स्टेन आज के दौर में तेज गेंदबाजी का सबसे बड़ा नाम है । अपने रनअप से दौड़कर एंपायर के पास आकर जब वो गेंद छोड़ते हैं तो बिजली की स्पीड से गेंद निकलती है । अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के स्टेन की तेजी के सामने पसीने छूट जाते हैं । स्टेन की सबसे खास बात ये है कि बिना अपने पेस में कमी उन्हें काफी अच्छा मूवमेंट मिलता है । उनकी एक्यूरेसी उनका सबसे बड़ा हथियार है । लाल गेंद हो या सफेद गेंद, नई गेंद हो या पुरानी, स्टेन को कोई फर्क नहीं पड़ता । वो जब भी गेंद थामते हैं तूफानी गेंदबाजी करते हैं, भले ही पिच कैसी भी हो ।
Edited by Staff Editor