दक्षिण अफ्रीका का टी20 ग्लोबल लीग पोस्टपोन हो सकता है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 3 नवंबर से होनी थी लेकिन खबर आ रही है कि इसको अब आगे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि क्रिकेट साउथ अफ्रीका के औपचारिक ऐलान के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है। लेकिन खबर है इसके आयोजन को लेकर कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं जिसके चलते इसके आयोजन की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है। दक्षिण अफ्रीका के इस पहले टी20 लीग को शुरु होने में एक महीने से भी कम का समय बचा है लेकिन ना तो अभी ब्राडकॉस्ट डील हो पाई है और ना ही कोई स्पॉन्सर ढंग का मिल पा रहा है। हालांकि घरेलू ब्रॉडकॉस्टर 'सुपरस्पोर्ट' ने इसको लेकर दिलचस्पी दिखाई है लेकिन क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने जितने पैसे की उम्मीद की थी वो उन्हे नहीं मिल रही है। पिछले हफ्ते ही क्रिकेट साउथ अफ्रीका के कार्यकारी सीईओ थबांग मोरए ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि प्रतियोगिता के पहले संस्करण में क्रिकेट साउथ अफ्रीका को 25 मिलियन डॉलर का नुकसान होगा। हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि इन सबके बावजूद प्रतियोगिता का आयोजन तय योजना के मुताबिक होगा। उन्होंने कहा कि 'जब चीजें गलत हो रही हों तो उसे नहीं करना चाहिए। हमारी तैयारी अभी आधी-अधूरी है और इस स्थिति में अगर हम प्रतियोगिता का आयोजन करते हैं तो हमें बड़ा नुकसान होगा'। हालांकि अभी इस बात की कोई खबर नहीं आई है कि प्रतियोगिता में जो 7 टीमें हिस्सा ले रही हैं उनके टीम मालिकों ने देरी की वजह से टूर्नामेंट में ना खेलने का फैसला किया हो। मोरए ने सभी टीम मालिकों से मुलाकात की है और उन्हे विश्वास है कि सभी टीमें जब भी टूर्नामेंट होगा एक साथ हिस्सा लेंगीं। गौरतलब है बॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटा ने भी टी20 ग्लोबल लीग में टीम खरीदा था। अब देखना ये है कि इसका आयोजन कब कराया जाएगा।