क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की आगामी घरेलू टी20 सीरीज ग्लोबल डेस्टिनेशन लीग को लेकर उनके हरफनमोला खिलाड़ी एबी डीविलियर्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस 32 वर्षीय खिलाड़ी का मानना है कि यह टूर्नामेंट भी भारत के इन्डियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से मिलता-जुलता हो सकता है। एबी के अनुसार "मैं इसको लेकर काफी उत्साहित हूं। यह अच्छा होने वाला। इसके लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को श्रेय जाता है। युवा खिलाड़ियों को इससे संघर्ष और दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने की प्रेरणा मिलती है। घरेलू टूर्नामेंट हमारे क्रिकेट के लिए आश्चर्यजनक होगा और मुझे लगता है कि यह आईपीएल जैसा होगा, जब हम क्रिकेट के मनोरंजन और गुणवत्ता की बात करें तो। जैसा कि इसमें रूचि दिखाने वाले कुछ खिलाड़ियों के बारे में मुझे पता चला है, यह बेहद शानदार होने वाला है।" पिछले सप्ताह ही क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने ऐसे किसी टी20 टूर्नामेंट की घोषणा की है, जो भारत के आईपीएल, ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश और वेस्टइंडीज के कैरेबियन लीग की तर्ज पर होगा। इसमें फ्रेंचाइजी टीमें होगी। कमजोर मुद्रा के कारण इस प्रकार के आयोजन से क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका अपने खिलाड़ियों को विभिन्न अंग्रेज देशों में जाने से रोकने के लिए ऐसा करना चाहता है। यह प्रतियोगिता विश्व के कई खिलाड़ियों को अपनी और आकर्षित कर सकती है। टूर्नामेंट का कार्यक्रम ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश और भारत के आईपीएल से टकरा सकता है। ठीक उसी वक्त भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा भी प्रस्तावित है। डीविलियर्स से इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों के खेलने के विषय पर पूछा गया, तो उनका कहना था कि वे उनकी उपलब्धता के बारे में सुनिश्चित नहीं हैं। दक्षिण अफ्रीका की सीमित ओवर क्रिकेट टीम में धमाकेदार प्रदर्शन से वापसी करने वाले एबी श्रीलंका के खिलाफ पांच वन-डे मैचों की सीरीज के बचे हुए दो मैचों में भागीदारी करेंगे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को न्यूजीलैंड दौरा भी करना भी।