दक्षिण अफ़्रीकी टीम के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए भी बेहद हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। इसका कारण दक्षिण अफ़्रीकी विकेट-कीपर बल्लेबाज़ और आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स में खेलने वाले क्विंटन डी कॉक का चोटिल हो जाना है। सूत्रों के मुताबिक आईपीएल के आगामी सत्र में उनका खेलना संदिग्ध बताया जा रहा है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट चयन समिति ने बताया कि उनके खेलने को शुक्रवार को ही फैसला लिया जाएगा। आपको बता दें कि वर्तमान में दक्षिण अफ़्रीकी टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां मौजूदा वक़्त में दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। अभी तक सीरीज के दो टेस्ट मैच संपन्न हो चुके हैं और दक्षिण अफ्रीका तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से आगे बना हुआ है। बताते चलें कि दोनों टीमों के बीच वेलिंग्टन में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान विकेट-कीपर डी कॉक चोटिल हो गए थे। जहां उनकी ऊँगली में ज़ख्म हो गया था। इसी के साथ उनको खेलने में खासी दिक्कत आ रही थी। जबकि दक्षिण अफ्रीका ने इस टेस्ट मैच को 8 विकेट से जीत लिया था। इसके अलावा कल भी खबर थी कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट प्रबंधक डी कॉक के तीसरे टेस्ट मैच में खेलने को लेकर जल्द ही फैसला लेगा। वहीँ अगर आगामी टेस्ट मैच में विकेट-कीपर बल्लेबाज़ बाहर होते हैं तो, इसके अलावा मेहमान टीम के पास हेनरिक क्लासेन के रूप में आरक्षित विकेट-कीपर मौजूद है। जो ज़रुरत पड़ने पर विकेट के पीछे अपना काम बखूबी निभा सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट समिति के अधिकारी मोहम्मद मूसाजी ने एक प्रेसवार्ता में बताया "डी कॉक की चोट को उभरने के लिए अभी वक़्त चाहिये, जब भी वह गेंद को पकड़ने का प्रयास करे हैं तब ही वह उस क्षेत्र में चले जाते हैं, वह गेंद को शानदार तरीके से पकड़ने का प्रयास करते हैं" बता दें कि दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 25 मार्च से हैमिल्टन में खेला जाएगा। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 0-1 से आगे चल रहा है।