दक्षिण ऑस्ट्रेलिया ने दिया दक्षिण अफ्रीका को जबरदस्त तरीके से जवाब, दो दिवसीय अभ्यास मैच में रनों की बारिश

एडिलेड में खेले गए दो दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे और आखिरी दिन दक्षिण ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान दक्षिण अफ्रीका को करार जवाब दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन 489 का बढ़िया स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी 435/8 का स्कोर खड़ा किया और मैच ड्रॉ हुआ। दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी आज नहीं चली और 3 नवम्बर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले गेंदबाजों को अपना लय वापस हासिल करना होगा। आज दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे पहले कप्तान सैम राफेल ने 91 रनों की बढ़िया पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए टिम ल्युडमैन के साथ उन्होंने 105 रनों की साझेदारी की। ल्युडमैन ने 134 गेंदों में 167 रनों की धुआंधार पारी खेली और इसी कारण से दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की टीम 400 के स्कोर को पार करने में सफल रही। जेक विंटर ने भी 63 रनों की बढ़िया पारी खेली और जब दक्षिण ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 80.2 ओवर में 435/8 था, तभी मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा मोर्नेल मोर्कल ने भी दो विकेट लिए। जेपी डुमिनी और काइल एबोट को एक-एक सफलता हाथ लगी। केशव महाराज को छोड़कर सभी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज महंगे साबित हुए और किसी ने भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं किया। पिछले मैच में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI को सिर्फ 103 रनों पर ऑल आउट करने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम आज वैसा प्रदर्शन नहीं दोहरा सकी और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की एक कमज़ोर टीम ने दक्षिण अफ्रीका को सोचने पर मजबूर कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 3 नवम्बर से पर्थ में खेला जाएगा। दूसरा तसत 12 नवम्बर से होबार्ट और तीसरा डे-नाईट टेस्ट 24 नवम्बर से एडिलेड में खेला जाएगा। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार डे-नाईट टेस्ट खेलने वाली है , वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट खेला था। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 489 दक्षिण ऑस्ट्रेलिया: 435/8 (ल्युडमैन 167, राफेल 91)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications