भारतीय क्रिकेटरों और बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बीच रिश्ता कोई नई बात नहीं है। हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की है। इससे पहले ज़हीर खान, युवराज सिंह और हरभजन सिंह भी बॉलीवुड अभिनेत्रियों से शादी कर चुके है। कुछ और भारतीय क्रिकेटरों के अभिनेत्रियों के साथ अफे़यर रहे है। और कई भारतीय क्रिकेटरों के साथ अभिनेत्रियों के नाम जुड़ता ही रहता है। हाल ही में हार्दिक पांड्या का नाम एली अवराम के साथ जुड़ा था। इस लिस्ट में अब एक नाम और जुड़ गया है, दक्षिण भारत की अभिनेत्री राशि खन्ना ने भारतीय तेज गेंदबाज ज़सप्रीत बुमराह के प्रति अपना प्यार जाहिर किया है। राशि ने अपने प्यार का इजहार किया और बताया कि वो क्रिकेट सिर्फ बुमराह की वजह से देखती हैं। राशि बुमराह का हर क्रिकेट मैच देखती हैं, इस बात का जिक्र राशि ने खुद किया। राशि खन्ना को कई बार सोशल मीडिया पर बुमराह की तारीफ़ करते भी देखा गया है। अब देखना की इस बात पर बुमराह की प्रतिक्रिया क्या होती है। राशि खन्ना साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं, उन्होंने बंगाल टाइगर, जिल, शिवम, हाइपर, सुप्रीम, जय लाव कुश, सन ऑफ सत्यमूर्ति-2 जैसी फिल्मो में काम किया है। राशि ने बॉलीवुड की भी कुछ फिल्मो में काम किया है। राशि ने मद्रास कैफे में जॉन अब्राहम के साथ काम किया था। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में अपनी पहली टेस्ट शृंखला खेली जहाँ उन्होंने 14 विकेट लिये। अब तक बुमराह एकदिवसीय मैच में 61 विकेट और टी-20 मैचों में 40 विकेट ले चुके हैं।