#4 रविचंद्रन अश्विन
मौजूदा दौर में अश्विन को दुनिया का बेहतरीन स्पिनर कहा जाता है। अगले साउथ अफ़्रीका दौरे में उन्हें अपना ये रुतबा बरक़रार रखना होगा। अश्विन के लिए पिछला साउथ अफ़्रीकी दौरा बेहद बुरा रहा था जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर भी होना पड़ा था। उसके बाद अश्विन ने काफ़ी मेहनत की और वो आज टीम इंडिया के टॉप स्पिन गेंदबाज़ बन गए हैं। कई मौक़े पर वो विपक्षी गेंदबाज़ों के लिए क़हर बनते हैं। अब उन्हें विदेशी पिचों पर भी ख़ुद को साबित करना है। अश्विन को साउथ अफ़्रीका के मैदान में बाउंसी पिच का भी लुत्फ़ उठाना होगा। अश्विन के बारे में जितना सोचा जाता है वो उससे कहीं बेहतर गेंदबाज़ हैं। अगली सीरीज़ में वो साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं। अगर वो साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों की सीझेदारी नियमित अंतराल पर तोड़ पाए तो ये भारत के लिए फ़ायदेमंद साबित होगा।