T20I में अफ्रीकी देश के गेंदबाज ने बनाया चौंकाने वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, दक्षिण अफ्रीका में खेली गई सीरीज 

         Botswana Cricket Team
Botswana Cricket Team

दक्षिण अफ्रीका के बेनोनी में 27 मई से 1 जून तक 5 टीमों की Southern Africa T20 Cup का आयोजन किया गया। बोत्सवाना की टीम ने 4 मैचों में 4 लगातार जीत हासिल करके पहला स्थान हासिल किया और ACA Africa T20 Cup के लिए क्वालीफाई किया। इसके अलावा मलावी और मोजांबिक की टीम ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करके ACA Africa T20 Cup के लिए क्वालीफाई किया। मॉरिशस की टीम चौथे और एसवातिनि की टीम पांचवें स्थान पर रही।

बोत्सवाना के ध्रुव मैसूरिया ने सिर्फ 22 मैचों में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया और अजंता मेंडिस के 26 मैचों के 11 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा। इन दोनों के अलावा आयरलैंड के मार्क अडेयर (28) और नेपाल के संदीप लामिचाने (29) ने भी 30 से कम मैचों में 50 विकेट लिए थे।

बोत्स्वाना ने मॉरिशस को 7 विकेट, एसवातिनि को 107 रन, मलावी को 100 रन और मोजांबिक को 7 विकेट से हराया। मलावी ने एसवातिनि को 53 रन, मोजांबिक को 9 विकेट और मॉरिशस को 45 रन से हराया। मोजांबिक ने एसवातिनि को 6 विकेट, एसवातिनि ने मॉरिशस को 5 विकेट और मॉरिशस ने मोजांबिक को 3 विकेट से हराया था। बेहतर नेट रन रेट के कारण मोजांबिक की टीम तीसरे स्थान पर रही।

बोत्सवाना के कराबो मोटलहंका को 4 मैचों में 118 रन बनाने के अलावा एक विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। मलावी के सामी सोहैल ने सीरीज में सबसे ज्यादा 146 रन बनाने के अलावा सबसे ज्यादा 11 विकेट भी लिए।

ACA Africa T20 Cup क्वालिफिकेशन के तहत अब नॉर्दर्न अफ्रीका कप का आयोजन 24 से 29 जून तक नाइजीरिया में होगा, जिसमें से टॉप 3 टीम क्वालीफाई करेगी। इसके बाद 21 से 25 जुलाई तक यूगांडा में ईस्ट अफ्रीका कप का आयोजन होगा, जिसमें से टॉप 2 टीम क्वालीफाई करेगी।

Edited by Prashant
Be the first one to comment