4 से 6 नवंबर तक स्पेन में टी20 त्रिकोणीय सीरीज (2022–23 Spain Tri-Nation Series) खेली गई। मेजबान स्पेन के अलावा जर्मनी और इटली ने इस सीरीज में हिस्सा लिया। जर्मनी ने चार मैचों में तीन जीत और 6 अंकों के साथ खिताब पर कब्ज़ा किया। स्पेन की टीम चार मैचों में दो जीत के साथ दूसरे और इटली की टीम चार मैचों में एक जीत के साथ आखिरी स्थान पर रही।
4 नवंबर को जर्मनी ने इटली को 10 विकेट और 8 विकेट से हराया। पहले मैच में इटली ने 20 ओवर में 107 रन बनाये, जिसके जवाब में जर्मनी ने बिना विकेट खोये 13.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। मुस्लिम यार को 9 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में इटली ने 20 ओवर में 146/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जर्मनी ने 17.2 ओवर में दो विकेट खोकर ही जीत हासिल कर ली। जस्टिन ब्रॉड को 52 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
5 नवंबर को स्पेन ने इटली को चार विकेट और जर्मनी ने स्पेन को 36 रन से हराया। पहले मैच में इटली ने 20 ओवर में 161/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में स्पेन ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। यासिर अली को 43 रन बनाने के अलावा एक विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में जर्मनी ने 20 ओवर में 131/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में स्पेन की टीम 19 ओवर में 95 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जर्मनी के जोशुआ वैन हीरडन (14 एवं 2/17) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
6 नवंबर को स्पेन ने जर्मनी को 5 रन और इटली ने स्पेन को 33 रन से हराया। पहले मैच में स्पेन ने 20 ओवर में 132/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जर्मनी की टीम 127/6 का स्कोर ही बना सकी। स्पेन के राजा अदील को 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में इटली ने 20 ओवर में 160/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में स्पेन की टीम 17 ओवर में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और उन्हें इस हार से झटका लगा। इटली के मार्कस कैम्पोपियानो को 57 गेंदों में 87 रनों की बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इटली के ग्रांट स्टीवर्ट ने सीरीज में चार मैचों में सबसे ज्यादा 197 रन बनाये, वहीं जर्मनी के मुस्लिम यार ने चार मैचों में सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए।