Spain T20I Tri Series (Photo - Spain Cricket)स्पेन के अल्मेरिया में 29 अप्रैल से 1 मई तक खेले गए टी20 त्रिकोणीय सीरीज में मेजबान टीम ने 4 मैचों में तीन जीत और 6 अंकों के साथ खिताबी जीत हासिल की। सीरीज की दो अन्य टीमें गर्नसे और नॉर्वे थी, जिन्होंने क्रमशः दो और एक मैच में जीत हासिल की।29 अप्रैल को खेले गए पहले मैच में नॉर्वे ने गर्नसे को 37 रनों से हराया। नॉर्वे ने पहले खेलते हुए 137/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में गर्नसे की टीम 100/7 का स्कोर ही बना सकी। शेर सहाक़ ने 29 गेंदों में 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।30 अप्रैल को स्पेन (129/5) ने नॉर्वे (78/9) को 51 रनों से हराया, जिसमें यासिर अली (44 एवं 2/12) मैन ऑफ द मैच थे। इसके अलावा स्पेन (80/2) ने गर्नसे (78) को 8 विकेट से हराया, जिसमें लॉरने बर्न्स (5/11) मैन ऑफ द मैच थे। 30 अप्रैल को ही गर्नसे (126/2) ने नॉर्वे (120/7) को 8 विकेट से हराया, जिसमें टॉम नाईटिंगल (46*) मैन ऑफ द मैच थे।1 मई को स्पेन (107) को गर्नसे (111/2) ने आठ विकेट से हराया, जिसमें मैथ्यू स्टोक्स (2/16 एवं 28*) मैन ऑफ द मैच थे। हालाँकि सीरीज के आखिरी मैच में स्पेन (125/8) ने नॉर्वे (84) को 41 रनों से हराकर खिताबी जीत हासिल कर ली, जिसमें डेनियल डॉयल-कॉल (38) मैन ऑफ द मैच रहे।नॉर्वे के शेर सहाक़ ने सीरीज में सबसे ज्यादा 99 रन बनाये, वहीं स्पेन के लॉरने बर्न्स ने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए। पारी में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड भी शेर सहाक़ (70*) के नाम रहा, वहीं पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड लॉरने बर्न्स (5/11) के नाम रहा। गौरतलब है कि सीरीज में सिर्फ एक ही अर्धशतक लगा, वहीं चार गेंदबाजों ने एक पारी में 3 या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।लॉरने बर्न्स (4 मैच, 9 विकेट, 29 रन) को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।European Cricket@EuropeanCricketLorne Burns was awarded Player of the Series of the ECI Spain T20I Tri-Series.The leg-spinner scalped wickets, the most in the series, at an economy rate of just 4.53. He also returned best figures of 5-11 against Guernsey. @guernseycricket3Lorne Burns was awarded Player of the Series of the ECI Spain T20I Tri-Series.The leg-spinner scalped 9️⃣ wickets, the most in the series, at an economy rate of just 4.53. He also returned best figures of 5-11 against Guernsey. @guernseycricket https://t.co/A6M5pOxcSO