धोनी के दावों को ऑस्ट्रेलियाई खेल कंपनी ने किया खारिज

भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनो क्रिकेट से दूर आराम फरमा रहे हैं। पर उनके इस आराम के रंग को एक ऑस्ट्रेलियाई खेल कंपनी ने भंग कर दिया है, जिसको लेकर भारतीय कप्तान एमएस धोनी बेहद परेशान हैं। धोनी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की एक खेल कंपनी स्पार्टन ने उन्हें करोड़ों का चूना लगाया है। पीटीआई के अनुसार खेल के इस बड़े ब्रांड के साथ 35 वर्षीय भारतीय कप्तान का 13 करोड़ रुपये के अनुंबध पर करार हुआ था। लेकिन स्पार्टन ने धोनी को सिर्फ़ 4 किस्त ही दीं, आख़िरी किस्त मार्च 2016 में मिली थी। धोनी और स्पार्टन के साथ ये करार दिसबंर 2013 में ही हुआ था, और इन दोनों के बीच 13 करोड़ रुपये पर अनुबंध तय किया गया था। लेकिन अब तक इस ऑस्ट्रेलियाई कंपनी से धोनी को सिर्फ़ 4 किस्त ही मिली हैं। इसपर ऑस्ट्रेलियाई खेल कंपनी ने धोनी और रीति स्पोर्ट्स के इन दावों को खारिज किया है। इन सब के बाद स्पार्टन के प्रबन्धक निदेशक कुनाल शर्मा और रीति स्पोर्ट्स के प्रबन्धक निदेशक अरुण पाण्डे की भारत में एक मुलाक़ात हुई। इस मुलाक़ात के तुरंत बाद अरुण पाण्डे ने मीडिया से मुखातिब हुए और कहा “चीज़ें अभी ठीक नहीं चल रही हैं पर उम्मीद है कि जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा”। ऐसा पहले भी अरुण की तरफ से कहा जा चुका है। ऑस्ट्रेलियाई खेल कंपनी ने ये क्लेम किया है वो अभी चीजों को काफी बारीकी से देख रही है, साथ ही साथ वो नहीं चाहते कि धोनी और रीति स्पोर्ट्स के साथ उनका रिश्ता खराब हो। धोने के पास अभी 20 बड़े ब्रांड के अनुबंध हैं और हाल ही में उन्होने पांच नए ब्रांड के साथ अनुबंध किया है। भारत के सीमित ओवर के कप्तान धोनी दुनिया के 23वें सबसे अमीर एथलीट हैं।