Ad

Ad
जॉनसन दुनिया के डरावने तेज गेंदबाजों में से एक थे। साल 2009 में जॉनसन ने 13 टेस्ट मैचों में 500 रन और 63 विकेट लिए थे। जॉनसन ने इस साल एक 123 और 96 रन की पारी भी खेली थी। ये पारियां उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थीं। जॉनसन अपने पूरे करियर में 2065 रन और 313 विकेट लिए थे। जबकि उन्होंने मात्र 73 टेस्ट मैच में ही उपलब्धि हासिल की थी।
Edited by Staff Editor