ब्रिस्‍बेन हीट के BBL चैंपियन बनने पर भावुक हुआ स्‍टार तेज गेंदबाज, कहा - 'फ्रेंचाइजी ने मेरी जिंदगी बदल दी'

BBL - The Challenger: Brisbane Heat v Adelaide Strikers
स्पेंसर जॉनसन ने बीबीएल फाइनल में चार विकेट लिए और प्‍लेयर ऑफ द मैच बने

ब्रिस्‍बेन हीट (Brisbane Heat) ने बुधवार को बीबीएल (BBL) फाइनल में सिडनी सिक्‍सर्स (Sydney Sixers) को 54 रन से मात देकर 11 साल का सूखा खत्‍म करते हुए दूसरी बार खिताब जीता। तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) हीट की जीत के बाद भावुक हुए और कहा कि इस फ्रेंचाइजी ने मेरी जिंदगी बदल दी।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जॉनसन ने बीबीएल फाइनल इतिहास में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया और 26 रन देकर चार विकेट लिए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

हीट ने लगातार दूसरे साल फाइनल में प्रवेश किया। पिछले संस्‍करण के फाइनल में टीम पर्थ स्‍कॉर्चर्स के खिलाफ 175 रन की रक्षा करने में नाकाम रही थी। जॉनसन उन आठ खिलाड़‍ियों में से एक थे, जिन्‍होंने पिछले साल फाइनल की हार का दर्द सहा था।

स्पेंसर जॉनसन को उनके शानदार प्रदर्शन के कारण ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से इंटरनेशनल डेब्‍यू का मौका मिला था। भावुक जॉनसन ने फॉक्‍स स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'मैं ब्रिस्‍बेन हीट को बहुत मानता हूं। यहां पिछले साल आया। मुझे नहीं पता था कि मेरा करियर कहां जा रहा है और अब मैंने 11 साथियों के साथ बिग बैश लीग फाइनल जीता। एक साल पहले मेरी ऐसी स्थिति नहीं थी। मेरे ख्‍याल से ब्रिस्‍बेन हीट ने मेरी जिंदगी बदल दी। यह काफी विशेष है।'

बता दें कि सिडनी में खेले गए मुकाबले में ब्रिस्‍बेन हीट ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 166 रन बनाए। जवाब में सिडनी सिक्‍सर्स की टीम 17.3 ओवर में 112 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जॉनसन ने कहा, 'बल्‍लेबाजों को जीत का श्रेय देना होगा। जोश ब्राउन ने ऐसी पारी खेली कि हम उस स्‍कोर तक पहुंच सके, जिसकी रक्षा कर सकते हैं। मेरे ख्‍याल से हमने पूरी लीग में शानदार प्रदर्शन किया और हम विजेता का मेडल गले में पहनने के हकदार हैं।'

हीट के बल्‍लेबाज मैट रेनशॉ ने कहा, 'हमारे गेंदबाजों ने पूरे साल शानदार प्रदर्शन किया। हमारा फाइनल इतनी आसानी से जीतना विशेष है। हमारी मानसिकता टीम वाली रही। सभी ने मैदान के अंदर और बाहर योगदान दिया।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications