#4 थारिंडु कौशल
श्रीलंका के ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ थिरांडु कौशल ने साल 2015 के वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ़ अपने वनडे करियर का आग़ाज़ किया था। उन्होंने श्रीलंकाई टीम के तरफ़ से 7 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 25 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 2 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। साल 2014 में टीम इंडिया श्रीलंका के दौरे पर गई थी। उस वक़्त टेस्ट सीरीज़ कौशल का प्रदर्शन शानदार रहा था। गॉल में हुए सीरीज़ के पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 8 विकेट चटकाए थे। उनकी इसी प्रदर्शन की बदौलत मेज़बान श्रीलंका ने भारत पर जीत दर्ज की थी। उनका एक्शन संदेह के घेरे में आ गया था। उन्होंने गेंदबाज़ी में बदलाव किया लेकिन वो इतने प्रभावशाली साबित नहीं हो पाए और टीम से बाहर हो गए।
Edited by Staff Editor