#2 सुनील नारेन
त्रिनिदाद के स्पिन गेंदबाज़ सुनील नरेन ने आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स की किस्मत बदल दी थी। उनकी शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत केकेआर टीम ने 2 बार आईपीएल ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया था। उन्होंने कई मौक़ों पर कोलकाता को अकेले ख़ुद के दम पर जीत दिलाई है। उनकी गेंदबाज़ी का ख़ौफ़ हर विपक्षी बल्लेबाज़ के दिलों में होता है। 82 आईपीएल मैच में उन्होंने 6.33 की औसत से 95 विकेट हासिल किया है। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ हैट्रिक भी ली थी। साल 2014 की चैंपियंस लीग टी-20 में वो संदिग्ध बॉलिंग एक्शन की वजह से मुश्किल में आ गए थे। वो आज भी केकेआर टीम के अहम खिलाड़ी हैं जो मध्य ओवर में शानदार गेंदबाज़ी करते हैं।
Edited by Staff Editor