#1 सईद अजमल
पाकिस्तान के चैंपियन ऑफ़ स्पिन सईद अजमल ने विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा कायम किया था, लेकिन उनका करियर संदिग्ध बॉलिंग एक्शन की वजह से आगे बढ़ नहीं पाया। उन पर आरोप था कि वो ‘दूसरा’ गेंद फेंकते हुए पाए गए हैं। दूसरा पर प्रतिबंध लगने के बाद अजमल वैसे गेंदबाज़ नहीं रहे जैसा कि पहले हुआ करते थे। हांलाकि उनका एक्शन इतना ख़तरनाक था कि वो बड़ी आसानी से बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखा देते थे। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 178 टेस्ट विकेट और 184 वनडे विकेट हासिल किए हैं। वो आईसीसी रैंकिंग में टॉप बल्लेबाज़ भी रहे हैं। अगर वो अपने एक्शन की वजह से मुश्किल में आते तो वो आज कहीं ज़्यादा कामयाब गेंदबाज़ होते। लेखक - प्रत्ते ख़ान अनुवादक – शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor