भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। लेकिन इसी बीच श्रीलंका से एक चौंकाने वाली खबर आई है। श्रीलंका की टीम जब एकदिवसीय और टी20 सीरीज में हिस्सा लेने के लिए भारत रवाना हो रही थी, तभी श्रीलंका के खेल मंत्री दयासिरी जयसेकरा ने सभी 9 क्रिकेटरों को रोक लिया। जयसेकरा वनडे श्रृंखला के लिए चुनी गई टीम से खुश नहीं थे और इसी वजह से उन्होंने खिलाड़ियों को भारत आने से रोक दिया। एएफपी को टीम के एक सदस्य ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि सभी खिलाड़ी भारत रवाना होने के लिए कोलंबो एयरपोर्ट जा रहे थे तभी बीच रास्ते से ही उन्हें वापस बुला लिया गया। आपको बता दें निरोशन डिकवेला, सदीरा समराविक्रमा, लाहिरु थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज जैसे दिग्गज खिलाड़ी पहले से ही भारत में हैं। ये सभी भारत के खिलाफ अभी टेस्ट श्रृंखला में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं कप्तान थिसारा परेरा, उपुल थरंगा, दनुष्का गुनाथिलाका, असेला गुनारत्ने, चथुरंगा डी सिल्वा, सचित पथिराना, दुष्मंथा चमीरा और नुवान प्रदीप कोलंबो एयरपोर्ट से भारत रवाना होने वाले थे लेकिन इनको रोक लिया गया। श्रीलंका के संविधान के मुताबिक श्रीलंका के खेल मंत्री को ये अधिकार होता है कि टीम के प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले वो टीम को बदल सकें। श्रीलंका खेल मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक श्रीलंका के खेल मंत्री टीम में कम से कम दो बदलाव चाहते हैं। पिछले हफ्ते ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान किया था। भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए अभी की श्रीलंकाई टीम इस प्रकार है: थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, दनुष्का गुनाथिलाका, असेला गुनारत्ने, चथुरंगा डी सिल्वा, सचित पथिराना, दुष्मंथा चमीरा, नुवान प्रदीप, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सदीरा समराविक्रमा, लाहिरु थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, अकीला धनंजय, जेफ्री वांद्रसे, सुरंगा लकमल। अब देखना ये है कि इस टीम में क्या दो बड़े बदलाव किए जाते हैं और दोबारा कब श्रीलंका की टीम भारत के लिए रवाना होती है। टेस्ट सीरीज में श्रीलंका की हालत बहुत खराब है, नागपुर में दूसरा टेस्ट पारी के अंतर से हारने के बाद दिल्ली टेस्ट में भी उनका प्रदर्शन उतना बढ़िया नहीं रहा है। शायद यही वजह है कि श्रीलंका के खेल मंत्री एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला के लिए एक बेहतरीन टीम भेजना चाहते हैं।