स्पोर्ट्सकीड़ा क्रिकेट अवार्ड्स 2016: साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज़

2

50 ओवर के क्रिकेट में इस साल हमने कई बेहतरीन प्रदर्शन देखें हैं। वास्तव में इस साल की शुरुआत में टी-20 मैच ज्यादा खेले गये थे। फिर भी भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड ने वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन करके हमारा मनोरंजन किया। जिनमें कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। फैंस की पसंद साल 2016 अपने अंत की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में हम ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिनके बल्ले की धाक इस साल रही है। हमने फैंस की राय जानने के लिए फेसबुक पर ऑनलाइन सर्वे किया। जिसमें विराट कोहली को 84 फीसदी लोगों ने वोट दिया है। जबकि डेविड वार्नर को 11 फीसदी वोट मिला है। हालांकि हमने अपने एक्सपर्ट की राय भी जानी, जिसके बाद हमने 5 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की एक लिस्ट तैयार की है। इसमें फैंस की राय को भी शामिल किया गया है। एलेक्स हेल्स पोल के मुताबिक हमारे एक्सपर्ट्स ने भी एलेक्स हेल्स को 5 क्रम पर रखते हुए बेहतरीन बल्लेबाज़ बताया है। साल 2015 के वनडे विश्वकप में ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद इंग्लैंड की टीम में बढ़ा परिवर्तन देखने को मिला। जिसके बाद टीम के प्रदर्शन के सुधार देखने को भी मिला है, हेल्स की भूमिका इसमें अहम रही है। हेल्स ने साल 2016 में 14 मैचों में 743 रन बनाये थे। जिसमें पाक के खिलाफ 171 रन की पारी उन्होंने ट्रेंटब्रिज खेली थी। हेल्स भले ही लाल गेंद के अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं। लेकिन सफेद गेंद से उन्होंने इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। नये साल के शुरू में हेल्स भारत के दौरे पर होंगे उसके बाद उनकी टीम चैंपियंस ट्राफी की मेजबानी करेगी।

मैच रन औसत उच्च स्कोर
14 743 61.91 171
विराट कोहली

फैंस की नजरों में विराट कोहली वनडे के भी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं। लेकिन आंकड़े इस मामले में उनका साथ नहीं दे रहे हैं। 10 मैचों में कोहली ने 739 रन बनाये हैं। इस वजह से 2016 में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 7वें स्थान पर हैं। हालांकि कोहली का औसत 93 के करीब है। जो कम मैच खेलने की वजह से है। लेकिन 28 वर्षीय इस भारतीय बल्लेबाज़ ने इस साल भारत के लिए सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर चुका है। इस समय वह टीम के लिए सभी प्रारूप में अहम हैं। टेस्ट मैचों के बाद इंग्लैंड के साथ भारतीय टीम को वनडे सीरीज खेलनी है और उसके बाद चैंपियंस ट्राफी भी खेलना है। ऐसे में आशा है कि विराट अपनी यही फॉर्म जारी रखेंगे।

मैच रन औसत उच्च स्कोर
10 739 92.37 154
क्विंटन डी कॉक

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ डी कॉक ने सफेद और रंगीन दोनों जर्सी में शानदार खेल दिखाया है। इस साल 17 मैचों में डी कॉक ने 57 से ज्यादा के औसत से 857 रन बनाये हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यादगार 178 रन बनाये जिसके बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 295 रन के लक्ष्य को 13 ओवर पहले ही हासिल कर लिया। डीकाक के लिए साल 2016 शानदार साल रहा। उन्होंने अपने प्रदेशन से प्रोटेस लाइनअप में अपनी जगह पक्की कर ली है।

मैच रन औसत उच्च स्कोर
17 857 57.13 178
स्टीव स्मिथ

साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ दूसरे ऐसे बल्लेबाज़ बने जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। 26 मैचों में स्मिथ ने 50 से ज्यादा के औसत से 1154 रन बनाये हैं। 27 वर्ष के स्मिथ ने पिछले महीने हुए चैपल-हैडली ट्राफी में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 164 रन की यादगार पारी खेली थी। स्मिथ की तत्कालीन फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि नये साल में भी वह काफी रन बनायेंगे।

मैच रन औसत उच्च स्कोर
26 1154 50.17 164
डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर के लिए ये साल वनडे क्रिकेट में काफी शानदार रहा। उन्होंने 23 मैचों में 63 से ज्यादा के औसत से 1388 रन बनाये हैं। 30 वर्ष के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने इस साल 7 शतक बनाये हैं। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलियाई टीम की रीढ़ की हड्डी हैं। चैपल-हैडली सीरिज में वार्नर ने यादगार प्रदर्शन किया। जहां उन्होंने 265 रन में 156 रन बनाकर अपनी टीम को क्लीनस्वीप करने में मदद की। ऑस्ट्रेलिया को आने वाले समय में सफेद गेंद से ज्यादा क्रिकेट खेलना है। लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि अगले साल इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्राफी की विजेता अगर ऑस्ट्रेलिया होती है। तो उसमें वार्नर का रोल बड़ा होगा।

मैच रन औसत उच्च स्कोर
23 1388 63.09 173
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications