Ad

Ad
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर के लिए ये साल वनडे क्रिकेट में काफी शानदार रहा। उन्होंने 23 मैचों में 63 से ज्यादा के औसत से 1388 रन बनाये हैं। 30 वर्ष के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने इस साल 7 शतक बनाये हैं। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलियाई टीम की रीढ़ की हड्डी हैं। चैपल-हैडली सीरिज में वार्नर ने यादगार प्रदर्शन किया। जहां उन्होंने 265 रन में 156 रन बनाकर अपनी टीम को क्लीनस्वीप करने में मदद की। ऑस्ट्रेलिया को आने वाले समय में सफेद गेंद से ज्यादा क्रिकेट खेलना है। लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि अगले साल इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्राफी की विजेता अगर ऑस्ट्रेलिया होती है। तो उसमें वार्नर का रोल बड़ा होगा।
मैच | रन | औसत | उच्च स्कोर |
23 | 1388 | 63.09 | 173 |
Edited by Staff Editor