स्पोर्ट्सकीड़ा क्रिकेट अवॉर्ड्स 2016: साल के सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाज़

इमरान ताहिर

लम्बे समय तक दक्षिण अफ्रीका को एक अदद बेहतरीन स्पिनर की कमी झेलनी पड़ी थी। लेकिन इमरान ताहिर ने इस गैप भरने का काम किया है। साल 2011 में डेब्यू करने वाले ताहिर प्रोटेस टीम के नियमित सदस्य हैं। अबतक 64 मैचों में 23 के औसत से 111 विकेट ले चुके हैं।

मैच विकेट औसत इकॉनमी बेस्ट
15 27 25.00 5.15 7-45

इस साल 15 मैचों में ताहिर ने 27 विकेट लिए हैं। जिसमें उनका औसत 25 का रहा है। इसके अलावा उन्होंने 5 विकेट भी लिए हैं। उनके इस साल का बेस्ट गेंदबाज़ी 45/7 रह है। दक्षिण अफ़्रीकी स्पिनर ने ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। हालांकि रबादा ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। फिर भी ताहिर दुनिया के 9वें गेंदबाज़ हैं, जिनका बेहतरीन गेंदबाज़ी प्रदर्शन है।

Edited by Staff Editor