Ad

Ad
50 ओवर के क्रिकेट में अंग्रेज टीम के लिए ये साल वाकई शानदार गुजरा है। इंग्लिश टीम ने इस साल जिस तरह से वनडे क्रिकेट में खेल दिखाया है। उससे साबित होता है कि सीमित ओवर के इस क्रिकेट में इंग्लैंड की युवा टीम ने काफी सुधार किया है। हालांकि फैन्स का उन्हें साथ बहुत कम मिला है लेकिन उनके रिकार्ड्स उन्हें इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर जगह दिलाते हैं। साल की शुरुआत में प्रोटेस से 3-2 से सीरिज गवाने के बाद श्रीलंका और पाकिस्तान को इंग्लैंड ने 3-0 और 4-1 से बुरी तरह हराया। उसके बाद बांग्लादेश से टेस्ट में मिले कड़े मुकाबले के बाद इंगिलश टीम ने वनडे में 2-1 से जीत हासिल की। इंग्लैंड ने इसी साल वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ अपना उच्च स्कोर बनाया।
मैच | जीत | हार | रद्द, अनिर्णीत | जीत फीसद |
18 | 11 | 5 | 1, 1 | 67.64 |
Edited by Staff Editor