स्पोर्ट्सकीड़ा क्रिकेट अवार्ड्स 2016: साल का सर्वश्रेष्ठ टी-20 ऑलराउंडर

क्रिकेट के फटाफट प्रारूप में ऑलराउंडर अहम भूमिका निभाते हैं। क्योंकि इस प्रारूप में आपको कम से कम समय में ज्यादा रन बनाते होते हैं। ऐसे में ऑलराउंडर इस खेल को नई ऊंचाई देते हैं। हालांकि आलराउंडर किसी साइलेंट बम की तरह होते हैं। जो बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में मौका मिलते ही ब्लास्ट करते हैं। टी-20 फॉर्मेट ने क्रिकेट खेल को एक नया रंग दिया है। जिसका असर वनडे क्रिकेट में 400 रन बन जाना है। छक्का मारना अब कला नहीं बल्कि जरूरत बन गया है। इसके अलावा सभी टीमों में विशेषज्ञ फिनिशर होने लगे हैं। इस प्रारूप में सबसे कम योगदान भी आपको मैच विनर बना सकता है। 120 गेंद के इस खेल में खिलाड़ियों के पास समय की बेहद कमी होती है। इसलिए जो खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर सकता है। उसे बहुत कम गेंदों में अपना पराक्रम दिखाना होता है। इस साल के बेहतरीन क्रिकेटरों को उनके प्रदर्शन के आधार पर स्पोर्ट्सकीड़ा उन्हें अवार्ड्स से नवाज रहा है। जिसमें हम फैंस के वोट और एक्सपर्ट की राय लेते हैं। टी-20 आलराउंडर में 5 नॉमिनी शामिल हैं, जिन्हें इस साल के लिए बेहतरीन ऑलराउंडर की लिस्ट में शामिल किया गया है। शाहिद अफरीदी(पाकिस्तान), हार्दिक पांड्या (भारत), ड्वेन ब्रावो(वेस्टइंडीज), शाकिब अल हसन(बांग्लादेश) और मोहम्मद नबी(अफगानिस्तान)।

खिलाड़ी (टीम) क्रम वोट फीसदी
शाहिद आफरीदी (पाकिस्तान) 5 5%
हार्दिक पांड्या (भारत) 3 35%
मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान) 4 9%
ड्वेन ब्रावो (वेस्ट इंडीज) 2 36%
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) 1 15%
शाहिद आफरीदी (पाकिस्तान)

आफरीदी ने इस साल 12 मैचों में 130 रन बनाये हैं और 9 विकेट अपने नाम किये हैं। वेटरन आफरीदी इस साल नाजुक परिस्थितिओं में पाक टी-20 टीम के कप्तान भी बने थे। साल की शुरुआत में उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में 8 गेंदों में 23 रन बनाकर किया था। उसके बाद ल्युक रोंची और ग्रांट इलियट को आउट करके आफरीदी ने पाक को 16 रन से मैच में जीत भी दिलाई थी। हालांकि एशिया कप में वह बांग्लादेश के खिलाफ पहली गेंद पर जीरो पर आउट हो गये थे। जिसके बाद उसी बंगलादेशी टीम के खिलाफ टी-20 वर्ल्डकप में आफरीदी ने 19 गेंदों में 49 रन ठोंक दिए थे। जिससे टीम ने जीत हासिल की और एशिया कप की हार का बदला भी लिया। इस मैच में उन्हें 2 विकेट भी मिले थे। लेकिन भारत के खिलाफ सदमे वाली हार झेलने की वजह से उनकी टीम टी-20 वर्ल्डकप के अगले दौर में नहीं पहुँच पायी। आफरीदी का प्रदर्शन इस साल मिला जुला रहा, लेकिन टीम में उनका योगदान एक मैच विजेता के तौर पर रहा। 5 फीसदी फैंस ने माना है कि आफरीदी इस साल के बेहतरीन ऑलराउंडर के ख़िताब के हकदार हैं। मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान) मोहम्मद नबी को इस साल के सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर के ख़िताब से अगर कोई चीज दूर रख रही है, तो वह सिर्फ और सिर्फ बेहतरीन टीमों के खिलाफ न खेलना है। उनकी ये बदकिस्मती है जो वह अफगानिस्तान के क्रिकेटर हैं। उनकी टीम के मुकाबले कमजोर टीमों से ही हुए हैं। जिस वजह से उन्हें कमतर आंका जाता है। हालांकि उनका प्रदर्शन ये दिखाता है कि वह शानदार ऑलराउंडर हैं। इस साल उन्होंने 14 मैचों में 18 विकेट और 227 रन बनाये हैं। ये आंकड़े उनकी सफलता की कहानी हैं। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने जिस तरह से 52 रन की पारी खेली थी। जिसे टी-20 वर्ल्डकप की बेहतरीन पारी माना गया था। अफगनिस्तान के लिए उन्होंने 2 विकेट भी लिए थे। इसके अलावा टी-20 ख़िताब के विजेता वेस्टइंडीज को भी अफगानी टीम ने हराया था। नबी ने इस मैच में ड्वेन ब्रावो और कार्लोस ब्रेथवेट को आउट किया था। 9 फीसदी फैंस ने नबी को इस साल का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर माना है। हार्दिक पांड्या (भारत) इस साल भारतीय क्रिकेट में कई नये चेहरों को खोजा है। जिनमें से हार्दिक पांड्या एक बेहतरीन उदीयमान खिलाड़ी हैं। पांड्या ने अपने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है। पांड्या ने इस साल 15 टी-20 मैच में 16 विकेट और 78 रन बनाये हैं। अगर आंकड़ों को एक तरफ रखें तो पांड्या ने खुद के प्रदर्शन से बड़े मापदंड स्थापित किये हैं। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पांड्या ने 8 रन देकर 3 विकेट लिए थे। जो बेहद अहम साबित हुआ। इसके अलावा पांड्या ने टी-20 विश्वकप में बांग्लादेश के खिलाफ यादगार प्रदर्शन किया। जिसके बदौलत टीम इंडिया क्वार्टरफाइनल में पहुँच पायी थी। हार्दिक पांड्या के इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें बतौर ऑलराउंडर 35 फीसदी लोगों इस साल का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर माना है। लेकिन एक्सपर्ट्स की राय थोड़ी अलग है। जिसकी वजह से उन्हें तीसरा स्थान मिला है। ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज) 11 मैच 151 रन 12 विकेट चैंपियन ड्वेन ब्रावो ने खुद को विश्व का सबसे काबिल ऑलराउंडर साबित किया है। जिसकी मदद से वेस्टइंडीज ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्डकप का ख़िताब अपने नाम किया है। श्रीलंका के खिलाफ और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्रावो ने 20/2 विकेट लिए थे। जहां क्रिस गेल ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार शतक लगाकर किया तो ब्रावो ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में 37/3 विकेट लेकर टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया। बेन स्टोक्स, मोइन अली और लियम प्लेंकेट जैसे अंग्रेज खिलाड़ियों ने ब्रावो से रन ज्यादा बनाये हैं। लेकिन ब्रावो की स्लोवर गेंदों ने मैच का रुख पलटा है। इसके अलावा ब्रावो(25) ने फाइनल मैच में सैमुएल्स के साथ 75 रन की साझेदारी निभाकर विंडीज की जीत में अहम योगदान निभाया था। इसके अलावा ब्रावो का चैंपियंस डांस भी दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय रहा। ब्रावो ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर धोनी को USA में नाकों चने चबवा दिए थे। जहां विंडीज 1 रन से जीत गया था। साथ ही ब्रावो को 36 फैन्स ने भी माना है कि इस साल के सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर हैं। शाकिब-अल-हसन (बांग्लादेश) फैन्स ने शाकिब को इस साल का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर नहीं माना है। लेकिन शाकिब के आंकड़ों ने उन्हें इस साल का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बना दिया है। क्योंकि वह हमारे एक्सपर्ट की भी पहली पसंद हैं। उन्होंने बांग्लादेश को कई अहम मौकों पर जीत दिलाई है। 16 मैचों में शाकिब ने 20 विकेट और 260 रन बनाये हैं। श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप में शाकिब ने 32 रन और 21/2 विकेट लेकर बांग्लादेश को जीत दिलाई थी। इसके अलावा शाकिब ने टी-20 वर्ल्डकप में 50, 33 और 22 रन की अहम पारियां पाक, ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ खेली थी। जिससे बांग्लादेश तकरीबन हर मैच में जीत के करीब रहा था। इसके अलावा टी-20 वर्ल्डकप में शाकिब ने 10 विकेट लिए थे। हालांकि शाकिब को सिर्फ 15 फीसदी फैन्स ने ही वोट दिया है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications