आफरीदी ने इस साल 12 मैचों में 130 रन बनाये हैं और 9 विकेट अपने नाम किये हैं। वेटरन आफरीदी इस साल नाजुक परिस्थितिओं में पाक टी-20 टीम के कप्तान भी बने थे। साल की शुरुआत में उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में 8 गेंदों में 23 रन बनाकर किया था। उसके बाद ल्युक रोंची और ग्रांट इलियट को आउट करके आफरीदी ने पाक को 16 रन से मैच में जीत भी दिलाई थी। हालांकि एशिया कप में वह बांग्लादेश के खिलाफ पहली गेंद पर जीरो पर आउट हो गये थे। जिसके बाद उसी बंगलादेशी टीम के खिलाफ टी-20 वर्ल्डकप में आफरीदी ने 19 गेंदों में 49 रन ठोंक दिए थे। जिससे टीम ने जीत हासिल की और एशिया कप की हार का बदला भी लिया। इस मैच में उन्हें 2 विकेट भी मिले थे। लेकिन भारत के खिलाफ सदमे वाली हार झेलने की वजह से उनकी टीम टी-20 वर्ल्डकप के अगले दौर में नहीं पहुँच पायी। आफरीदी का प्रदर्शन इस साल मिला जुला रहा, लेकिन टीम में उनका योगदान एक मैच विजेता के तौर पर रहा। 5 फीसदी फैंस ने माना है कि आफरीदी इस साल के बेहतरीन ऑलराउंडर के ख़िताब के हकदार हैं।