मोहम्मद नबी को इस साल के सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर के ख़िताब से अगर कोई चीज दूर रख रही है, तो वह सिर्फ और सिर्फ बेहतरीन टीमों के खिलाफ न खेलना है। उनकी ये बदकिस्मती है जो वह अफगानिस्तान के क्रिकेटर हैं। उनकी टीम के मुकाबले कमजोर टीमों से ही हुए हैं। जिस वजह से उन्हें कमतर आंका जाता है। हालांकि उनका प्रदर्शन ये दिखाता है कि वह शानदार ऑलराउंडर हैं। इस साल उन्होंने 14 मैचों में 18 विकेट और 227 रन बनाये हैं। ये आंकड़े उनकी सफलता की कहानी हैं। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने जिस तरह से 52 रन की पारी खेली थी। जिसे टी-20 वर्ल्डकप की बेहतरीन पारी माना गया था। अफगनिस्तान के लिए उन्होंने 2 विकेट भी लिए थे। इसके अलावा टी-20 ख़िताब के विजेता वेस्टइंडीज को भी अफगानी टीम ने हराया था। नबी ने इस मैच में ड्वेन ब्रावो और कार्लोस ब्रेथवेट को आउट किया था। 9 फीसदी फैंस ने नबी को इस साल का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर माना है।