
इस साल भारतीय क्रिकेट में कई नये चेहरों को खोजा है। जिनमें से हार्दिक पांड्या एक बेहतरीन उदीयमान खिलाड़ी हैं। पांड्या ने अपने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है। पांड्या ने इस साल 15 टी-20 मैच में 16 विकेट और 78 रन बनाये हैं। अगर आंकड़ों को एक तरफ रखें तो पांड्या ने खुद के प्रदर्शन से बड़े मापदंड स्थापित किये हैं। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पांड्या ने 8 रन देकर 3 विकेट लिए थे। जो बेहद अहम साबित हुआ। इसके अलावा पांड्या ने टी-20 विश्वकप में बांग्लादेश के खिलाफ यादगार प्रदर्शन किया। जिसके बदौलत टीम इंडिया क्वार्टरफाइनल में पहुँच पायी थी। हार्दिक पांड्या के इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें बतौर ऑलराउंडर 35 फीसदी लोगों इस साल का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर माना है। लेकिन एक्सपर्ट्स की राय थोड़ी अलग है। जिसकी वजह से उन्हें तीसरा स्थान मिला है।