11 मैच 151 रन 12 विकेट चैंपियन ड्वेन ब्रावो ने खुद को विश्व का सबसे काबिल ऑलराउंडर साबित किया है। जिसकी मदद से वेस्टइंडीज ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्डकप का ख़िताब अपने नाम किया है। श्रीलंका के खिलाफ और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्रावो ने 20/2 विकेट लिए थे। जहां क्रिस गेल ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार शतक लगाकर किया तो ब्रावो ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में 37/3 विकेट लेकर टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया। बेन स्टोक्स, मोइन अली और लियम प्लेंकेट जैसे अंग्रेज खिलाड़ियों ने ब्रावो से रन ज्यादा बनाये हैं। लेकिन ब्रावो की स्लोवर गेंदों ने मैच का रुख पलटा है। इसके अलावा ब्रावो(25) ने फाइनल मैच में सैमुएल्स के साथ 75 रन की साझेदारी निभाकर विंडीज की जीत में अहम योगदान निभाया था। इसके अलावा ब्रावो का चैंपियंस डांस भी दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय रहा। ब्रावो ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर धोनी को USA में नाकों चने चबवा दिए थे। जहां विंडीज 1 रन से जीत गया था। साथ ही ब्रावो को 36 फैन्स ने भी माना है कि इस साल के सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर हैं।