फैन्स ने शाकिब को इस साल का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर नहीं माना है। लेकिन शाकिब के आंकड़ों ने उन्हें इस साल का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बना दिया है। क्योंकि वह हमारे एक्सपर्ट की भी पहली पसंद हैं। उन्होंने बांग्लादेश को कई अहम मौकों पर जीत दिलाई है। 16 मैचों में शाकिब ने 20 विकेट और 260 रन बनाये हैं। श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप में शाकिब ने 32 रन और 21/2 विकेट लेकर बांग्लादेश को जीत दिलाई थी। इसके अलावा शाकिब ने टी-20 वर्ल्डकप में 50, 33 और 22 रन की अहम पारियां पाक, ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ खेली थी। जिससे बांग्लादेश तकरीबन हर मैच में जीत के करीब रहा था। इसके अलावा टी-20 वर्ल्डकप में शाकिब ने 10 विकेट लिए थे। हालांकि शाकिब को सिर्फ 15 फीसदी फैन्स ने ही वोट दिया है।
Edited by Staff Editor