स्पोर्ट्सकीड़ा क्रिकेट अवॉर्ड्स 2016 : 2016 की टी20 टीम

516314896-1481633918-800

2015 में ज्यादा टी 20 क्रिकेट नहीं खेला गया लेकिन 2016 में टी 20 क्रिकेट का ही बोलबाला रहा | 2016 में वर्ल्ड टी 20 भी किसी कार्निवल से कम नहीं था | इतना क्रिकेट फैंस को आईपीएल के अलावा आईपीएल की तरह ही कई बड़े टी 20 टूर्नामेंट का लुत्फ उठाने का मौका मिला | यहां तक 50 ओवर का खेले जाने वाला एशिया कप भी इस बार टी 20 फॉर्मेट में खेला गया और अमेरिका में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिहाज से वहां टी 20 क्रिकेट खेला जाना सोने पर सुहागा है | क्रिकेट फैंस को टी 20 क्रिकेट की इतनी जबरदस्त डोज दी जा रही है कि अंतर्राष्ट्रीय शेडयूल में टी 20 मैचों को ज्यादा से ज्यादा शामिल किया जा रहा है | खासकर इतनी ज्यादा टी 20 क्रिकेट होने के बाद क्रिकेट टीमें भी अपने टी 20 विशेषज्ञ खिलाड़ियों को पहचान कर उन्हीं के साथ मैदान पर उतरती हैं | क्रिकेट एक टीम गेम है, मैच जीतने के लिए पूरी टीम का प्रदर्शन मायने रखता है | लेकिन टी 20 क्रिकेट में पूरी टीम का एकजुट प्रदर्शन उतना महत्व नहीं रखता जितना एक खिलाड़ी का | टीम 20 क्रिकेट में अकेला एक खिलाड़ी पूरी बाजी अपने दम पर पलट सकता है | और इसका सबसे बड़ा उदाहरण है आईपीएल 9 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद | सनराइजर्स के खिलाड़ियों ने हर मैच में बड़ा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन हर खिलाड़ी के छोटे- छोटे पॅदर्शन के दमपर टीम चैंपियन बनीं | पैसे की कमी और कैरिबियाई क्रिकेट बोर्ड के साथ विवाद के बावजूद टी 20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज में आगे बढ़ रहा है और सभी आंकलनों को झूठा साबित करते हुए इस बार सीपीएल भी कामयाब रहा | फैंस की वोटिंग साल की 5 टॉप टीमों को मतदान के लिए चयनित किया गया है | स्पोर्ट्सकीड़ा के फेसबुक पेज पर 24 घंटे इसके लिए मतदान होता रहा | जिसके बाद टॉप 5 टीमों के प्रदर्शन के आंकलन और लोगों के वोटों के आधार पर हमने एक फेवरेट टीम चुनी | स्पोर्ट्स कीड़ा के फैंस ने चुनी 'टी 20 टीम ऑफ द ईयर देश वोटों का प्रतिशत (%) अफगानिस्तान 4 न्यूजीलैंड 2 साउथ अफ्रीका 4 भारत 73 वेस्टइंडीज 17 यहां पर हर टीम के प्रदर्शन पर विस्तृत रूप से दिखाया गया है | 5- न्यूजीलैंड 2016 में ब्लैक कैप्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 80 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा है | हालांकि वोटिंग में क्रिकेट पंडित और फैंस ने न्यूजीलैंड का साथ नहीं दिया | न्यूजीलैंड की टीम टॉप 5 टीमों में पांचवे नंबर पर रही | गौरतलब है कि कीवियों ने 2016 में ज्यादा टी 20 मैच नहीं खेले | न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ एक के बाद एक सीरीज खेली और दोनों सीरीज अपने नाम की |वर्ल्ड टी 20 में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को हराकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और ऐसा लगा कि वर्ल्ड टी 20 में न्यूजीलैंड भी खिताब की प्रबल दावेदार है लेकिन सेमीफाइनल में उसका विजयरथ इंग्लैंड ने तोड़ा | इसके साथ ही उसका लगातार चार मुकाबले जीतने का अभियान भी सेमीफाइनल में हार के साथ खत्म हुआ| 2016 में न्यूजीलैंड ने कुल 10 टी 20 मैच खेले, जिसमें उसे 8 में जीत मिली | इस रिकॉर्ड के साथ ही न्यूजीलैंड का जीत का प्रतिशत सभी अंतर्राष्ट्रीय टीमों से ज्यादा रहा | मैच जीत हार टाई बेनतीजा जीत का प्रतिशत 10 08 02 00 00 80% 4- अफगानिस्तान 517759072-1481634604-800 2016 में अफगानिस्तान ने अपनी साख से बेहतर प्रदर्शन किया | बड़े मंच पर टीम को हार जरूर मिली, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के दमपर दिल जीतने में कामयाब रहे | अफगानिस्तान एक युद्ध ग्रस्त देश है | जहां क्रिकेट खिलाड़ियों को खेल के लिए ना तो बुनयादी ढांचा मिला पाता है और ना ही किसी तरह की कोई मदद, बावजूद इसके इन खिलाड़ियों सभी दुश्वारियों को पीछे छोड़ते हुए खुद अपनी कहानी लिखी है | 2016 में अफगानिस्तान ने 12 मैच खेले हैं, जिसमें से 8 में उसे जीत मिली है | जिसके बलपर वो 2016 में क्रिकेट खेलने वाले देशों में ज्यादा मैच जीतने के प्रतिशत में दूसरे नंबर पर है | इतना ही नहीं 2015 में भी अफगानिस्तान का प्रदर्शन अच्छा रहा था | 2015 में खेले गए 11 मैचों में से उसे सिर्फ 2 में हार का सामना करना पड़ा | हालांकि मुख्य ग्रुप में उसे श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी, लेकिन बड़ी टीमों के खिलाफ उसने जो दमखम दिखाया उसकी चारों ओर सराहना हुई | अफगानिस्तान ने 2005 में डिवीजन 5 से शुरूआत की और जहां अफगानिस्तान की टीम खड़ी है, यहां तक पहुंचने के लिए उसने कड़ी मेहनत की है | मैच जीत हार टाई बेनतीजा जीत का प्रतिशत 12 08 04 00 00 66.66% 3- दक्षिण अफ्रीका 491418918-1481634695-800 साल 2016 में दक्षिण अफ्रीका ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर साबित किया कि क्यों वो दुनिया की टॉप टीमों में शुमार है, लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद बड़े मुकाबलों में हथियार डालने की उसकी आदत नहीं बदली | 2015 के खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए 2016 में जबरदजस्त वासपी के लिए प्रोटीज टीम पूरी तरह तैयार थी, लेकिन 2016 में टी 20 क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन काफी ऊपर नीचे रहा | पहले प्रोटीज ने इंग्लैंड को 2 मैचों की सीरीज में वाइटवॉश किया, लेकिन इसके बाद खुद ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से हार गए | फिलहाल आईसीसी टी 20 रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका दूसरे नंबर पर है | दक्षिण अफ्रीका ने 9 में से 5 टी 20 मैच जीते हैं, लेकिन वर्ल्ड टी 20 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज से मिली हार ने उसे ग्रुप स्टेज में ही वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया | मैच जीत हार टाई बेनतीजा जीत का प्रतिशत 09 05 04 00 00 55.55% 2- वेस्टइंडीज 519302322-1481634799-800 2016 के आखिर में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया, शायद यही वजह है कि वेस्टइंडीज की टीम 2016 की नंबर 1 टी 20 टीम नहीं बन पाई | टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज की टीम अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है, लेकिन जब बात टी 20 क्रिकेट की आती है तो वेस्टइंडीज की टीम किसी भी टीम को रौंदने का दम रखती है | वेस्टइंडीज के पास टी 20 क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी हैं और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की मांग विश्व की हर टी 20 लीग में सबसे ज्यादा होती है | 2016 में वर्ल्ड टी 20 के खिताब पर भी वेस्टइंडीज ने कब्जा जमाया और इंडीज की ये जीत इसलिए भी खास थी क्योंकि खिलाड़ियों का वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर विवाद चल रहा था | वर्ल्ड टी 20 में वेस्टइंडीज ने अपने जोश और जज्बे के दमपर पहले तो सेमीफाइनल में खिताब की प्रबल दावेदार भारत को धूल चटाई | इसके बाद फाइनल में कार्लोस ब्रेथवेट के धुआंधार प्रदर्शन के बूते इंग्लैंड को हराकर चैंपियन बने | टेस्ट सीरीज में भारत से अपने ही घर में 2-0 से सीरीज हार की कड़वी यादों को पीछे छोड़ते हुए वेस्टइंडीज ने जल्द ही टी 20 सीरीज जीत कर जबरदस्त कमबैक किया | हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ उसे 3 मैचों की सीरीज में हार झेलनी पड़ी और वो 1 भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो सकी | मैच जीत हार टाई बेनतीजा जीत का प्रतिशत 11 06 04 00 01 60% 1- भारत indias-bowler-suresh-raina2rcelebrates-1481635065-800 क्रिकेट प्रशंसकों के सबसे ज्यादा वोट भारत के पक्ष में आए | फैंस ने धोनी एंड कंपनी को सबसे ज्यादा 73% वोट दिए | वर्ल्ड टी 20 में विराट कोहली एक सुपर हीरो की तरह अकेले अपने दमपर टीम को सेमीफाइनल तक लेकर गए | जिस निरंतरता से विराट प्रराट प्रदर्शन करते हैं ये एक खिलाड़ी में बहुत ही कम देखने को मिलती है | भारत ने साल की शुरुआत टी 20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के क्लीन स्वीप के साथ की | भारत ने 3 मैचों की टी 20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से मात दी और इसी विजय रथ को आगे बढ़ाते हुए भारत ने अगली ही टी 20 सीरीज में श्रीलंका का भी 2-1 से रौंद दिया | वर्ल्ड टी 20 से ठीक पहले एशिया कप जीतकर भारत बुलंद हौसलो के साथ वर्ल्ड कप में उतरा और वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में उसका विजयरथ वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज ने रोका | फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ बहुत ही कम अंतर से टी 20 सीरीज गंवाना ही साल 2016 में टी 20 भारत का खराब प्रदर्शन है, इस सीरीज हार के अलावा टी 20 में भारत का प्रदर्शन अच्छा ही रहा है | भारत ने टी 20 सीरीज में जिम्बाब्वे को तीन मैचों की टी 20 सीरीज में उसी के घर में 2-1 से हराया था | जबकि 2015 में 5 टी 20 मैचों में उसे सिर्फ 1 में जीत मिली | मैच जीत हार टाई बेनतीजा जीत का प्रतिशत 21 15 05 00 01 75%

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications