2016 में अफगानिस्तान ने अपनी साख से बेहतर प्रदर्शन किया | बड़े मंच पर टीम को हार जरूर मिली, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के दमपर दिल जीतने में कामयाब रहे | अफगानिस्तान एक युद्ध ग्रस्त देश है | जहां क्रिकेट खिलाड़ियों को खेल के लिए ना तो बुनयादी ढांचा मिला पाता है और ना ही किसी तरह की कोई मदद, बावजूद इसके इन खिलाड़ियों सभी दुश्वारियों को पीछे छोड़ते हुए खुद अपनी कहानी लिखी है | 2016 में अफगानिस्तान ने 12 मैच खेले हैं, जिसमें से 8 में उसे जीत मिली है | जिसके बलपर वो 2016 में क्रिकेट खेलने वाले देशों में ज्यादा मैच जीतने के प्रतिशत में दूसरे नंबर पर है | इतना ही नहीं 2015 में भी अफगानिस्तान का प्रदर्शन अच्छा रहा था | 2015 में खेले गए 11 मैचों में से उसे सिर्फ 2 में हार का सामना करना पड़ा | हालांकि मुख्य ग्रुप में उसे श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी, लेकिन बड़ी टीमों के खिलाफ उसने जो दमखम दिखाया उसकी चारों ओर सराहना हुई | अफगानिस्तान ने 2005 में डिवीजन 5 से शुरूआत की और जहां अफगानिस्तान की टीम खड़ी है, यहां तक पहुंचने के लिए उसने कड़ी मेहनत की है | मैच जीत हार टाई बेनतीजा जीत का प्रतिशत 12 08 04 00 00 66.66%