साल 2016 में दक्षिण अफ्रीका ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर साबित किया कि क्यों वो दुनिया की टॉप टीमों में शुमार है, लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद बड़े मुकाबलों में हथियार डालने की उसकी आदत नहीं बदली | 2015 के खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए 2016 में जबरदजस्त वासपी के लिए प्रोटीज टीम पूरी तरह तैयार थी, लेकिन 2016 में टी 20 क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन काफी ऊपर नीचे रहा | पहले प्रोटीज ने इंग्लैंड को 2 मैचों की सीरीज में वाइटवॉश किया, लेकिन इसके बाद खुद ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से हार गए | फिलहाल आईसीसी टी 20 रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका दूसरे नंबर पर है | दक्षिण अफ्रीका ने 9 में से 5 टी 20 मैच जीते हैं, लेकिन वर्ल्ड टी 20 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज से मिली हार ने उसे ग्रुप स्टेज में ही वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया | मैच जीत हार टाई बेनतीजा जीत का प्रतिशत 09 05 04 00 00 55.55%