2016 के आखिर में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया, शायद यही वजह है कि वेस्टइंडीज की टीम 2016 की नंबर 1 टी 20 टीम नहीं बन पाई | टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज की टीम अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है, लेकिन जब बात टी 20 क्रिकेट की आती है तो वेस्टइंडीज की टीम किसी भी टीम को रौंदने का दम रखती है | वेस्टइंडीज के पास टी 20 क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी हैं और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की मांग विश्व की हर टी 20 लीग में सबसे ज्यादा होती है | 2016 में वर्ल्ड टी 20 के खिताब पर भी वेस्टइंडीज ने कब्जा जमाया और इंडीज की ये जीत इसलिए भी खास थी क्योंकि खिलाड़ियों का वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर विवाद चल रहा था | वर्ल्ड टी 20 में वेस्टइंडीज ने अपने जोश और जज्बे के दमपर पहले तो सेमीफाइनल में खिताब की प्रबल दावेदार भारत को धूल चटाई | इसके बाद फाइनल में कार्लोस ब्रेथवेट के धुआंधार प्रदर्शन के बूते इंग्लैंड को हराकर चैंपियन बने | टेस्ट सीरीज में भारत से अपने ही घर में 2-0 से सीरीज हार की कड़वी यादों को पीछे छोड़ते हुए वेस्टइंडीज ने जल्द ही टी 20 सीरीज जीत कर जबरदस्त कमबैक किया | हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ उसे 3 मैचों की सीरीज में हार झेलनी पड़ी और वो 1 भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो सकी | मैच जीत हार टाई बेनतीजा जीत का प्रतिशत 11 06 04 00 01 60%